ETV Bharat / bharat

Bilaspur: कटघोरा एसडीएम पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर - कौशल प्रसाद तेंदुलकर

कटघोरा एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर के खिलाफ उनकी पत्नी सुरभि पाटले थाने पहुंची हैं. सुरभि पाटले ने अपने एसडीएम पति पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने पति के खिलाफ महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. सुरभि पाटले ने इस बारे में राज्य महिला आयोग और बिलासपुर आईजी को भी ज्ञापन सौंपा है.

Katghora SDM accused of dowry harassment
कटघोरा एसडीएम पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 8:57 PM IST

बिलासपुर: कटघोरा एसडीएम की पत्नी सुरभि पाटले ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है. सुरभि पाटले ने बताया कि "12 दिसंबर 2021 को उनका विवाह कौशल प्रसाद से हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज में पैसों के लिए उनके साथ मारपीट किया जाने लगा. उनके पति कोरबा जिले के अनुविभाग कटघोरा के एसडीएम हैं, इसलिए वे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर जांच प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उनके पति को एसडीएम पद से हटाकर जांच कार्रवाई की जानी चाहिए."

पति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप: सुरभि पाटले का कहना है कि "कौशल प्रसाद तेंदुलकर के साथ उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टप्रद रहा. शादी के बाद से उनके पति लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता था. उसे अपने मायके से ढाई लाख रुपए लाने का दबाव डाला गया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें मायके में छोड़ दिया गया."

यह भी पढ़ें: Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम की लापरवाही, गड्ढे में गिरकर युवक की मौत

गर्भावस्था के दौरान भी की मारपीट: सुरभि ने बताया कि "परिजनों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन इसका असर नहीं हुआ. बार बार तलाक लेने उस पर दबाव डाला जाता रहा. गर्भावस्था के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया गया. उन्हें जान से मारने की धमकी भी कई बार दी गई. परेशान होकर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है."

पुलिस ने मामले की जांच में जुटी: इस मामले की रिपोर्ट बिलासपुर के महिला थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बिलासपुर: कटघोरा एसडीएम की पत्नी सुरभि पाटले ने गुरुवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने पति पर दहेज प्रताड़ना के साथ ही मारपीट का आरोप लगाया है. सुरभि पाटले ने बताया कि "12 दिसंबर 2021 को उनका विवाह कौशल प्रसाद से हुआ था. शादी के बाद से ही दहेज में पैसों के लिए उनके साथ मारपीट किया जाने लगा. उनके पति कोरबा जिले के अनुविभाग कटघोरा के एसडीएम हैं, इसलिए वे अपने पद और प्रभाव का उपयोग कर जांच प्रभावित कर सकते हैं. इसलिए उनके पति को एसडीएम पद से हटाकर जांच कार्रवाई की जानी चाहिए."

पति पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप: सुरभि पाटले का कहना है कि "कौशल प्रसाद तेंदुलकर के साथ उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही कष्टप्रद रहा. शादी के बाद से उनके पति लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. आए दिन उसके साथ मारपीट किया जाता था. उसे अपने मायके से ढाई लाख रुपए लाने का दबाव डाला गया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्हें मायके में छोड़ दिया गया."

यह भी पढ़ें: Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम की लापरवाही, गड्ढे में गिरकर युवक की मौत

गर्भावस्था के दौरान भी की मारपीट: सुरभि ने बताया कि "परिजनों ने कई बार समझाने की भी कोशिश की, लेकिन इसका असर नहीं हुआ. बार बार तलाक लेने उस पर दबाव डाला जाता रहा. गर्भावस्था के दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसका इलाज एनटीपीसी अस्पताल में किया गया. उन्हें जान से मारने की धमकी भी कई बार दी गई. परेशान होकर उसने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है."

पुलिस ने मामले की जांच में जुटी: इस मामले की रिपोर्ट बिलासपुर के महिला थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का अपराध दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.