श्रीनगर : 32 वर्षीय कलाकार मुदस्सिर गुल को तीन दिन हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. उसे 14 मई को फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले एक पेंटिंग बनाने पर गिरफ्तार किया गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गुल के खिलाफ काेई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उसे सोमवार को रिहा कर दिया गया. साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई और उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई.
बता दें कि मुदस्सिर गुल का इससे जुड़ा एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
उन्होंने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में श्रीनगर के पड़शाही बाग इलाके में एक पुल पर 'वी आर फिलिस्तीन' भित्तिचित्र बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परिवार के अनुसार, पुलिस द्वारा आपत्ति जताने के बाद गुल ने खुद इसे काले रंग से रंग दिया.
मुदस्सिर ने कहा 'मैंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में भित्तिचित्र बनाए. अगर हम अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते, तो और इसके लिए दूसरा रास्ता क्या है?'
उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि इसकी वीडियाे वायरल हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी
उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरी रिहाई के लिए प्रचार किया.
आपकाे बता दें कि '15 मई को पुलिस ने फिलिस्तीनी बस्तियों पर इजरायल के हमले की पृष्ठभूमि में इजराइल के खिलाफ नारे लगाने वाले 21 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा था, इनमें से 20 श्रीनगर और एक शोपियां का था.