ETV Bharat / bharat

कश्मीरी कलाकार रिहा, फिलिस्तीन के समर्थन में बनाई थी पेंटिंग - पेंटिंग

कलाकार मुदस्सिर गुल को तीन दिन हिरासत में रहने के बाद रिहा कर दिया गया है. उन पर फिलिस्तीन के समर्थन में भित्ति चित्र बनाने पर का आराेप है.

कश्मीरी कलाकारकश्मीरी कलाकार
कश्मीरी कलाकार
author img

By

Published : May 18, 2021, 10:37 PM IST

Updated : May 19, 2021, 1:20 AM IST

श्रीनगर : 32 वर्षीय कलाकार मुदस्सिर गुल को तीन दिन हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. उसे 14 मई को फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले एक पेंटिंग बनाने पर गिरफ्तार किया गया था.

कश्मीरी कलाकार रिहा

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गुल के खिलाफ काेई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उसे सोमवार को रिहा कर दिया गया. साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई और उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई.

बता दें कि मुदस्सिर गुल का इससे जुड़ा एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

उन्होंने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में श्रीनगर के पड़शाही बाग इलाके में एक पुल पर 'वी आर फिलिस्तीन' भित्तिचित्र बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परिवार के अनुसार, पुलिस द्वारा आपत्ति जताने के बाद गुल ने खुद इसे काले रंग से रंग दिया.

मुदस्सिर ने कहा 'मैंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में भित्तिचित्र बनाए. अगर हम अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते, तो और इसके लिए दूसरा रास्ता क्या है?'

उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि इसकी वीडियाे वायरल हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी

उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरी रिहाई के लिए प्रचार किया.

आपकाे बता दें कि '15 मई को पुलिस ने फिलिस्तीनी बस्तियों पर इजरायल के हमले की पृष्ठभूमि में इजराइल के खिलाफ नारे लगाने वाले 21 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा था, इनमें से 20 श्रीनगर और एक शोपियां का था.

श्रीनगर : 32 वर्षीय कलाकार मुदस्सिर गुल को तीन दिन हिरासत में रखने के बाद रिहा कर दिया गया. उसे 14 मई को फिलिस्तीन का समर्थन करने वाले एक पेंटिंग बनाने पर गिरफ्तार किया गया था.

कश्मीरी कलाकार रिहा

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'गुल के खिलाफ काेई मामला दर्ज नहीं किया गया है. उसे सोमवार को रिहा कर दिया गया. साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की गई और उसे घर जाने की इजाजत दे दी गई.

बता दें कि मुदस्सिर गुल का इससे जुड़ा एक वीडियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

उन्होंने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में श्रीनगर के पड़शाही बाग इलाके में एक पुल पर 'वी आर फिलिस्तीन' भित्तिचित्र बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परिवार के अनुसार, पुलिस द्वारा आपत्ति जताने के बाद गुल ने खुद इसे काले रंग से रंग दिया.

मुदस्सिर ने कहा 'मैंने फिलिस्तीनियों के समर्थन में भित्तिचित्र बनाए. अगर हम अपनी कला के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकते, तो और इसके लिए दूसरा रास्ता क्या है?'

उसे इस बात का अंदेशा नहीं था कि इसकी वीडियाे वायरल हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें : इजराइल और हमास के बीच जंग जारी

उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरी रिहाई के लिए प्रचार किया.

आपकाे बता दें कि '15 मई को पुलिस ने फिलिस्तीनी बस्तियों पर इजरायल के हमले की पृष्ठभूमि में इजराइल के खिलाफ नारे लगाने वाले 21 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा था, इनमें से 20 श्रीनगर और एक शोपियां का था.

Last Updated : May 19, 2021, 1:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.