ETV Bharat / bharat

कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित - snowfall affected life

जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है. कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी से सर्दी जैसी स्थिति लौट आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 4:19 PM IST

Updated : May 8, 2023, 7:43 PM IST

कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी

श्रीनगर : कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी के कारण घाटी में सर्दी जैसी स्थिति लौट आयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण पर्यटकों और खानाबदोश लोगों के रास्तों में फंसे होने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और काजीगुंद इलाकों में सुबह-सुबह बर्फबारी हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. मौसम विज्ञानियों ने जहां अगले 24 घंटों में मौसम की स्थिति में सुधार का अनुमान जताया है, वहीं मंगलवार को शाम में बादल फटने या आसमानी बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के सामान्य तापमान के मुकाबले लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. अधिकारियों के मुताबिक जहां पर्यटक बर्फबारी से सुखद आश्चर्य का अनुभव कर रहे हैं, वहीं खराब मौसम ने स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि बेमौसम बर्फबारी के कारण कई खानाबदोश लोग और उनके मवेशी फंस गए हैं. कुलगाम जिले के काजीगुंद क्षेत्र के कुरीगाम में एक स्थानीय जलाशय के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण एक द्वीप पर कई जानवर फंस गए, जिसके बाद पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा 250 से अधिक भेड़ों को बचाया गया.

पढ़ें : चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

अधिकारियों ने बताया कि कई खानाबदोश परिवारों को जिले के ऊपरी इलाकों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित आठ पर्यटकों के एक समूह को पुलिस ने काजीगुंद में जवाहर सुरंग के पास से बचाया, जब उनका वाहन सुबह सवेरे बर्फबारी के कारण वहां फंस गया था. घाटी के अधिकतर हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की वजह से पारा नीचे चला गया है, जिसके कारण लोगों को अपने सर्दियों के कपड़े फिर से निकालने पड़े.

(पीटीआई-भाषा)

कश्मीर में बेमौसम बर्फबारी

श्रीनगर : कश्मीर के कुछ हिस्सों में बेमौसम बर्फबारी के कारण घाटी में सर्दी जैसी स्थिति लौट आयी है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण पर्यटकों और खानाबदोश लोगों के रास्तों में फंसे होने की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. अधिकारियों ने बताया कि घाटी के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और काजीगुंद इलाकों में सुबह-सुबह बर्फबारी हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. मौसम विज्ञानियों ने जहां अगले 24 घंटों में मौसम की स्थिति में सुधार का अनुमान जताया है, वहीं मंगलवार को शाम में बादल फटने या आसमानी बिजली गिरने की आशंका भी जताई है.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के सामान्य तापमान के मुकाबले लगभग 12 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. अधिकारियों के मुताबिक जहां पर्यटक बर्फबारी से सुखद आश्चर्य का अनुभव कर रहे हैं, वहीं खराब मौसम ने स्थानीय लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. उन्होंने बताया कि बेमौसम बर्फबारी के कारण कई खानाबदोश लोग और उनके मवेशी फंस गए हैं. कुलगाम जिले के काजीगुंद क्षेत्र के कुरीगाम में एक स्थानीय जलाशय के जल स्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण एक द्वीप पर कई जानवर फंस गए, जिसके बाद पुलिस और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा 250 से अधिक भेड़ों को बचाया गया.

पढ़ें : चारधाम यात्रा में अब तक 19 यात्रियों की मौत, केदारनाथ में 8 श्रद्धालुओं की गई जान

अधिकारियों ने बताया कि कई खानाबदोश परिवारों को जिले के ऊपरी इलाकों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित आठ पर्यटकों के एक समूह को पुलिस ने काजीगुंद में जवाहर सुरंग के पास से बचाया, जब उनका वाहन सुबह सवेरे बर्फबारी के कारण वहां फंस गया था. घाटी के अधिकतर हिस्सों में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश और कुछ इलाकों में बर्फबारी की वजह से पारा नीचे चला गया है, जिसके कारण लोगों को अपने सर्दियों के कपड़े फिर से निकालने पड़े.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 8, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.