काशीपुर : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की काशीपुर पुलिस ने 3 दिन तक एक ही घर में लाखों की चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों चोरों के पास से चोरी का सामान और इस दाैरान प्रयोग की गई स्कूटी भी बरामद की है.
काशीपुर कोतवाली के सीओ अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि दो चोरों ने आवास विकास निवासी टीकाराम के घर 26 से 28 जुलाई तक लगातार 3 दिन चोरी की. इस दौरान चोर 3 दिन तक टीकाराम के घर पर ही रहे. चोरों ने घर के अंदर से लैपटॉप, एलसीडी, मॉनिटर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व बेडशीट चोरी की. घटना के दौरान टीकाराम परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे.
31 जुलाई को जब टीकाराम घर पहुंचे तो चोरी होने की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. वहीं, उधमसिंह नगर पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभात कॉलोनी मानपुर रोड से चोरी के सामान के साथ आशीष उर्फ पिंटू पुत्र दीपक निवासी प्रभात कॉलोनी और कैलाश उर्फ गोलू पुत्र रामबाबू सैनी निवासी बड़े गुरुद्वारा काशीपुर को चोरी की घटना में प्रयोग की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोरों में से आशीष उर्फ पिंटू मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक आशीष के पिता व बहनोई भी चोर हैं. दोनों तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं. काशीपुर पुलिस ने अब लोगों से अपील की है कि 2 या 3 दिन के लिए अपने घर से बाहर जा रहे हैं तो संबंधित थाना व चौकी को सूचना दें.
इसके अलावा ये भी कहा है कि अगर आपके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है तो उसका डीवीआर अपने पड़ोसी के घर पर लगवाएं. इसी तरह पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने घर पर लगवाएं. इससे चोरी होने पर पीड़ित के घर के सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर की मदद से चोरी का खुलासा जल्द किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें : भाकपा माले विधायक का बैग चोरी, राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन से पकड़ी थी ट्रेन
क्या होता है DVR: डीवीआर का पूरा नाम होता है डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर. ये एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कैमरे के आने वाले एनालॉग सिग्नल को डिजिटल सिग्नल में कन्वर्ट करता है और मॉनिटर की सहायता से हमें लाइव सीसीटीवी फुटेज दिखाता है. CCTV की जो फुटेज होती है उसे डिजिटल फॉर्मेट में रिकॉर्ड करने का काम भी डीवीआर करता है.