कोच्चि : केरल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर बैंक घोटाला मामले में पूर्व मंत्री और सीपीएम नेता एसी मोइदीन को 31 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है. उन्हें कोच्चि में ईडी क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. ईडी ने मोइदीन के घर पर 22 घंटे तक तलाशी ली थी और उनके और उनकी पत्नी के बैंक खाते फ्रीज कर दिए थे. अब करुवन्नूर बैंक धोखाधड़ी मामले में 31 अगस्त को ईडी आगे की पूछताछ करेगी. मनी लॉन्ड्रिंग निषेध अधिनियम को लेकर ईडी ने पहले ही 22 अगस्त को एसी मोइदीन के घर सहित पांच स्थानों पर छापेमारी की थी.
छापेमारी में जांच टीम ने पाया कि जिला स्तरीय सीपीएम नेता के निर्देश पर और बैंक मैनेजर की मदद से अनियमित तरीके से बेनामी लोगों को ऋण दिया गया है. ईडी ने यह भी आरोप लगाया कि बेनामी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अन्य सदस्यों के ऋण में कटौती की गई. ईडी का आरोप है कि ऐसे कई बेनामी लोन पूर्व मंत्री और विधायक मोइदीन के निर्देश पर बांटे गए.
पढ़ें : सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा के खिलाफ ED की चार्जशीट, घर खरीदारों को समय पर नहीं दिया पजेशन
माना जा रहा है कि यह घोटाला 104 करोड़ रुपये का है. सीपीएम द्वारा कई सालों से शासित करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक के खिलाफ आरोप तब सामने आए जब 63 वर्षीय मुकुंदन ने 22 जुलाई 2021 को इस वजह से आत्महत्या कर ली कि बैंक से उसे अप्राप्त ऋण का नोटिस प्राप्त हुआ था. जबकि मुकुंदन ने बैंक से 30 लाख रुपये का लोन लेकर उसे रिन्यू कराया था. लेकिन बैंक ने कहा कि मुकुंदन पर 30 लाख और 50 लाख के दो लोन हैं और दोनों का भुगतान तुरंत किया जाना चाहिए. बैंक ने उनके स्पष्टीकरण को अस्वीकार कर दिया और देय तिथि नहीं बढ़ाई. तब मुकुंदन ने आत्महत्या का रास्ता अपनाया था.