कलबुर्गी: कर्नाटक पुलिस सब इंस्पेक्टर (पीएसआई) भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं का एक दिलचस्प पहलू सामने आया है. अफजलपुरा विधायक के गार्ड (बंदूकधारी) हयाला देसाई को सीआईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. वह फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' स्टाइल में परीक्षा देते हुए पकड़ा गया.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अभिनीत फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उन्होंने एमबीबीएस परीक्षा पास करने के लिए ब्लू टूथ डिवाइस का इस्तेमाल किया था. सीआईडी (CID) की जांच में खुलासा हुआ है कि हया देसाई ने भी नकल के लिए यही रास्ता चुना था. सीआईडी अधिकारियों को यह जानकारी एक गिरोह की तलाश करने के दौरान मिली. सीआईडी अधिकारियों की एक टीम ने इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया. अफजलपुर से कैंडिडेट वीरेशा और उनके सहायक शरणबसप्पा को गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले में सीआईडी की टीम ने कलबुर्गी जिले के अफजलपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महंतेश पाटिल को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से परीक्षा लिखने में मदद की. आरोपी को आज अफजलपुर कस्बे के नेशनल फंक्शन हॉल से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- रूस पर लगे प्रतिबंध के कारण भारत के इंजीनियरिंग निर्यात में इजाफा
महंतेश पाटिल और उनके भाई आरडी पाटिल ने कल 101 सामूहिक विवाह की व्यवस्था की है. आज वहां गई सीआईडी टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेसी एम वाई पाटिल बंदूकधारी हयाला देसाई को कल गिरफ्तार किया गया था. मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. सीआईडी अधिकारी डिप्टी एसपी शंकर गौड़ा ने कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया.