बेंगलुरु: शिमोगा जिले के शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के तौर पर चुने गए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने मंगलवार को पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया. विजयेंद्र ने विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया. 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद सोमवार से विधानसभा का पहला तीन दिवसीय सत्र शुरू हो गया है.
सोमवार और मंगलवार नए विधायकों का विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. इसके अलावा नए स्पीकर का चुनाव बुधवार को किया जाएगा. शिकारीपुरा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए विजयेंद्र ने मंगलवार को शपथ ली. सुबह विधानसभा पहुंचने से पहले उन्होंने घर पर पिता बीएस येदियुरप्पा का आशीर्वाद लिया. इस बारे में खुद विजयेंद्र ने ट्वीट कर जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि 'पहली बार विधान सभा सदस्य चुने जाने के बाद आज विधानसभा सत्र में जाने से पहले मेरे पिता, पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और भाई सांसद बी वाई राघवेंद्र का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. उनका आशीर्वाद मेरे लिए देश और शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की आवाज के रूप में काम करने की एक बड़ी ताकत है.' उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर परिवार के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं. साथ ही विजयेंद्र ने शपथ लेने को लेकर भी एक ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा कि 'आज, मैंने विधानसभा सदस्य के रूप में हमारे शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र के देवता श्री हुच्चरायस्वामी के नाम पर शपथ ली. मेरे ऊपर कर्तव्य भवन से लेकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के रथ को आगे ले जाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है.' मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विजयेंद्र से मुलाकात की, क्योंकि उन्होंने विधानसभा में विधायक बनने के बाद पहली बार प्रवेश किया था. इस मौके पर विजयेंद्र ने सिद्धारमैया को देखते ही उन्हें सैल्यूट किया.
पढ़ें: Karnataka Politics: कर्नाटक में सत्ता शेयरिंग के अटकलों पर एम.बी. पाटिल ने किया ये बड़ा खुलासा
दोनों नेताओं ने हाथ भी मिलाया और बातचीत की. इस मौके पर सीएम ने विजयेंद्र के कंधे पर थपकी दी और नए विधायक के तौर पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. सीएम के साथ मौजूद कांग्रेस विधायक यूटी खादर ने विजयेंद्र से हाथ मिलाया और बात की. बाद में मंत्री केएच मुनियप्पा, विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर और तनवीर सेठ ने कांग्रेस विधायकों से मुलाकात की और एक-दूसरे को बधाई दी.