मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु शहर के बाहरी इलाके मुल्की में शनिवार सुबह तीन पुलिसकर्मियों पर हमला करके भागने की कोशिश कर रहे दो हत्यारोपियों पर पुलिस ने गोली चलाई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिसकर्मी हत्या के एक मामले में शामिल एक अन्य आरोपी का पता लगाने के लिए उन्हें ले जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के भागने पर पहले हवा में गोली चलाई गई, जिसके बाद पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद ने आरोपियों के पैरों पर गोली चलाई.
बताया गया कि घटना में दोनों आरोपियों के पैर में चोट आई है. घायल आरोपियों का नाम अर्जुन मुदुशेड्डे और मनोज उर्फ बिंदास मनोज है. आरोपियों के हमले में उपनिरीक्षक नागेंद्र, सहायक हेड कांस्टेबल सुधीर पुजारी और सहायक उप निरीक्षक डेविड घायल हो गए. सूत्रों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों और आरोपियों को शहर के श्रीनिवास अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं कमिश्नर एन. शशिकुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया.
यह भी पढ़ें-Jharkhand: रांची हिंसा में SSP समेत कई पुलिसकर्मी घायल, बिहार के मंत्री पर भी जानलेवा हमला