बल्लारी (कर्नाटक): बल्लारी तालुक के परमदेवन हल्ली (पी डी हल्ली) के पास वेदवती नदी (Vedavati River) पर बने ओवर ब्रिज की मरम्मत का काम जारी है. इस कार्य की धीमी प्रगति का विरोध करते हुए परिवहन विभाग के मंत्री (Transport Department Minister Sriramulu) ने मंगलवार की रात वेदवती नदी के तट पर सो कर धरना देकर ध्यान आकर्षित किया. मंत्री श्रीरामुलु मंगलवार शाम फार्म का विरोध कर रहे हैं.
बल्लारी के बाहरी इलाके में परमदेवन हल्ली (पी.डी. हल्ली) के पास बहने वाली वेदवती नदी पर पुल का काम चल रहा है. यही पुल तुंगभद्रा नहर से भी गुजर रहा है. पुल के खंभों के निर्माण के लिए एलएलसी (निम्न स्तरीय नहर) नहर का पानी पिछले 20 दिनों से बंद है. इससे किसानों को परेशानी हो रही है. इसलिए मंत्री श्रीरामुलु ने ठेकेदारों और अधिकारियों पर पुल का काम जल्द पूरा करने का दबाव बनाने के लिए मौके पर धरना दिया है. पुल मरम्मत कार्य में देरी के चलते मंत्री रामुलू मौके पर ही रुके रहे.
भद्रा नदी और वनविलसा सागर बांध से भारी बारिश के बाद करीब 1 लाख क्यूसेक पानी वेदवती नदी में बहा दिया गया है. कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले पुराने पुल में कुल 58 स्तंभ हैं और 10वें स्तंभ की मरम्मत की जा चुकी है. लेकिन 15वां खंभा बाढ़ में पूरी तरह बह गया. इससे एलएलसी (निम्न-स्तर नहर) नहर की मरम्मत की गई है और अब किसानों की फसलों को पानी उपलब्ध कराने के लिए एक अस्थायी स्तंभ का निर्माण किया जा रहा है.
पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल ने पिछले नौ सालों में कुछ नहीं किया: आरपी सिंह
मंत्री श्रीरामुलु ने कहा कि 'जो किसान नहर के जरिए अपनी जमीन के लिए पानी लाते हैं, उन्हें लाखों एकड़ फसल के नुकसान का डर सतात रहा है. इसलिए इस पुल की मरम्मत अविलंब की जाए, काम पूरा होने के बाद ही मैं वहां से निकलूंगा.' इसके बाद वह रात को वेदवती नदी के तट पर ही सो गए. मंत्री के समर्थक, पुलिस कर्मी, ठेकेदार, मजदूर आदि कार्य स्थल पर मौजूद थे. साथ ही कांग्रेस विधायक नागेंद्र और जिला कलेक्टर भी मौजूद थे.