बेंगलुरु : कर्नाटक में काेराेना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,664 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 21,71,931 तक पहुंच गई.
इस बीच कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए एक राहत भरी घोषणा की है.
उन्होंने अपने हिरेकेरुर निर्वाचन क्षेत्र में COVID-19 से मरने वाले मृतकों के परिवारों को 50,000 रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. उन्हाेंने यह घाेषणा राज्य में काेराेना के ताजा हालात काे देखते हुए रविवार काे की.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 349 लाेगाें की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस घातक वायरस के चलते मरने वालों की संख्या 21,434 हो गई है.
इसे भी पढ़ें : पीएम ने कोविड-19 की स्थिति पर चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात
वहीं राज्य में 6,05,494 मरीजों का इलाज चल रहा है.