तुमकुर : महज पांच महीने पहले बीस साल की युवती से शादी करने वाले व्यक्ति ने पारिवारिक समस्या के चलते खुदकुशी कर ली. घटना तुमकुर के कुनिगल तालुक के अक्कीमारी पाल्या में हुई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय शंकरप्पा (Sankarappa) के रूप में हुई, जिसका शव गांव में एक पेड़ से लटका मिला. अक्टूबर 2021 में शंकरप्पा ने मेघना से शादी की थी.
मेघना ने ही उससे शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार करते हुए शंकररप्पा ने गांव के मंदिर में शादी कर ली थी. इस शादी की काफी चर्चा हुई थी, यहां तक कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं. दरअसल मेघना की शादी पहले किसी और से हुई थी. उसका पति दो साल से लापता था, उससे मिलने नहीं आया इससे तंग आकर मेघना ने शंकरप्पा से शादी कर ली थी.
बताया जाता है कि कुछ दिनों से सास-बहू के बीच झगड़ा हो रहा था. मेघना पति शंकरप्पा से ढाई एकड़ जमीन बेचने को कह रही थी, लेकिन शंकरप्पा की मां इसके लिए राजी नहीं थीं. बताया जाता है कि इसी कारण से शंकरप्पा ने खुदकुशी कर ली. पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे उसने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें- UPSC टॉपर टीना डाबी दोबारा करेंगी शादी, 22 अप्रैल को जयपुर में लेंगी सात फेरे