मांड्या: कर्नाटक के मांड्या जिले में नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के (rape in karnataka) बाद हत्या का मामला सामने आया है. घटना मालवल्ली में मंगलवार को हुई जहां चॉकलेट का झांसा देकर कक्षा चार की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या (minor raped and Murdered in mandya) कर दी गयी. मालवल्ली नगर पुलिस ने आरोपी कांताराजू (52) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कांताराजू मालवल्ली के नेलमकनहल्ली गांव का रहने वाला है. मालवल्ली शहर के एक ट्यूशन सेंटर में काम करने वाले आरोपी ने मंगलवार को लड़की को फोन किया और उसे 11 बजे के आसपास ट्यूशन आने के लिए कहा.
जब छात्रा आई तो आरोपी उसे चॉकलेट का लालच देकर उसे सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने शव को मालवल्ली शहर के मैसूरु रोड पर निर्माणाधीन इमारत के पास पानी में फेंक दिया था. ट्यूशन के बाद जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की. माता-पिता ने जब आरोपी कांताराजू से पूछा तो उसने कहा कि वह भी नहीं जानता की वो कहां है. अंतत: निर्माणाधीन भवन के पास पानी के नाले में बच्ची का शव देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें- गोपालगंज में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो महीने बाद वीडियो वायरल
पुलिस जांच के दौरान आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई है. उपाधीक्षक एन नवीन कुमार व अन्य ने मौके पर जाकर डॉग स्क्वायड से जांच की. बच्ची के शव को मेडिकल जांच के लिए मांड्या जिला अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद पुलिस को कांताराजू के बयानों पर शक हुआ और वह उसे थाने ले आई और उससे पूछताछ की. पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. फिलहाल मालवल्ली नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की है.