ETV Bharat / bharat

हिजाब गर्ल मुस्कान को कांग्रेस MLA ने भेंट किया स्मार्टवॉच, आईफोन - विधायक जीशान सिद्दीकी कर्नाटक दौरे पर

कर्नाटक के मांड्या में हिजाब विवाद (hijab row in Mandya Karnataka) के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान से उनकी मुलाकात खास थी. विधायक ने मुस्कान के घर जाकर उसे साबाशी दी. साथ ही उसे ईनाम के तौर पर स्मार्टवॉच और आईफोन भेंट (MLA Zeeshan Siddique gifted smartwatch and iPhone to hijab girl Muskan) किया.

हिजाब गर्ल मुस्कान
हिजाब गर्ल मुस्कान
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:38 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में ह‍िजाब को लेकर विवाद (karnataka hijab controversy) जारी है. मामले को लेकर जहां शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हिजाब गर्ल मुस्कान की हिम्मत को हर कोई दाद दे रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक (Maharashtra Congress MLA Zeeshan Siddique) कर्नाटक पहुंचे हैं. विधायक जीशान सिद्दीकी ने कर्नाटक दौरे पर (Congress MLA Zeeshan Siddique in karnataka) पहुंचने के बाद मुस्कान से मुलाकात (Maharashtra Congress MLA met hijab girl Muskan) की.

मांड्या में हिजाब विवाद (hijab row in Mandya Karnataka) के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान से उनकी मुलाकात खास थी. विधायक ने मुस्कान के घर जाकर उसे साबाशी दी. साथ ही उसे इनाम के तौर पर स्मार्टवॉच और आईफोन भेंट (MLA Zeeshan Siddique gifted smartwatch and iPhone to hijab girl Muskan) किया. साथ ही उन्होंने मुस्कान के परिवार को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं.

पढ़ें : ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा को इनाम का एलान करने वाले संगठन के खिलाफ शिकायत

सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब वाली छात्रा ने ऐसे बयां की घटना

मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, मुझे मुस्कान के बारे में मीडिया के जरिए पता लगा. हमे उस पर गर्व है. मुस्कान ने जय श्रीराम का नारा लगा रहे कई छात्रों के सामने 'अल्लाह हु अकबर' का नारा लगाया. हिजाब मुस्लिम लड़कियों का अधिकार है. मुस्कान ने हिम्मत दिखाकर अपने अधिकार के लिए आवाज उठाई है. इस बच्ची पर पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है. इस छात्रा की तरह अन्य महिलाओं को भी साहस के साथ समाज का सामना करना चाहिए.

बता दें कि कल जमीयत उलमा-ए-हिंद (JuH) ने विरोध करने वाले छात्रों से घबराकर पीछे नहीं हटने का मुस्कान को हौसला देते हुए उसे पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. उसके कार्यों की सराहना करते हुए, JuH के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा, JuH बीबी मुस्कान खान को पांच लाख रुपये नकद इनाम देगा. वह अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के विरोध के खिलाफ खड़ी थी.

बेंगलुरु: कर्नाटक में ह‍िजाब को लेकर विवाद (karnataka hijab controversy) जारी है. मामले को लेकर जहां शीर्ष अदालत में सुनवाई हो रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हिजाब गर्ल मुस्कान की हिम्मत को हर कोई दाद दे रहा है. इस बीच महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक (Maharashtra Congress MLA Zeeshan Siddique) कर्नाटक पहुंचे हैं. विधायक जीशान सिद्दीकी ने कर्नाटक दौरे पर (Congress MLA Zeeshan Siddique in karnataka) पहुंचने के बाद मुस्कान से मुलाकात (Maharashtra Congress MLA met hijab girl Muskan) की.

मांड्या में हिजाब विवाद (hijab row in Mandya Karnataka) के सिलसिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाने वाली छात्रा मुस्कान से उनकी मुलाकात खास थी. विधायक ने मुस्कान के घर जाकर उसे साबाशी दी. साथ ही उसे इनाम के तौर पर स्मार्टवॉच और आईफोन भेंट (MLA Zeeshan Siddique gifted smartwatch and iPhone to hijab girl Muskan) किया. साथ ही उन्होंने मुस्कान के परिवार को भरोसा दिलाया कि वह उनके साथ हैं.

पढ़ें : ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली छात्रा को इनाम का एलान करने वाले संगठन के खिलाफ शिकायत

सोशल मीडिया पर वायरल हिजाब वाली छात्रा ने ऐसे बयां की घटना

मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक जीशान सिद्दीकी ने कहा, मुझे मुस्कान के बारे में मीडिया के जरिए पता लगा. हमे उस पर गर्व है. मुस्कान ने जय श्रीराम का नारा लगा रहे कई छात्रों के सामने 'अल्लाह हु अकबर' का नारा लगाया. हिजाब मुस्लिम लड़कियों का अधिकार है. मुस्कान ने हिम्मत दिखाकर अपने अधिकार के लिए आवाज उठाई है. इस बच्ची पर पूरा भारत गर्व महसूस कर रहा है. इस छात्रा की तरह अन्य महिलाओं को भी साहस के साथ समाज का सामना करना चाहिए.

बता दें कि कल जमीयत उलमा-ए-हिंद (JuH) ने विरोध करने वाले छात्रों से घबराकर पीछे नहीं हटने का मुस्कान को हौसला देते हुए उसे पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. उसके कार्यों की सराहना करते हुए, JuH के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा, JuH बीबी मुस्कान खान को पांच लाख रुपये नकद इनाम देगा. वह अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के विरोध के खिलाफ खड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.