बेंगलुरु : हिजाब विवाद पर कर्नाटक सरकार (karnataka hijab row) ने कहा है कि समाज को तोड़ने की कोशिश करने वाले धार्मिक संगठनों पर सख्त कार्रवाई (crack down on outfits disturbing peace) की जाएगी. गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्दोष छात्रों को बरगलाने वाले लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि हिजाब विवाद के कारण कर्नाटक के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों और स्कूलों को बंद करना पड़ा है. हिजाब पहनने के बाद छात्राओं को कक्षा में प्रवेश नहीं मिलने के कारण हिजाब विवाद उपजा है. हिजाब विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की गई है.
ताजा घटनाक्रम में हिजाब विवाद पर गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र (karnataka hijab row Araga Jnanendra) ने कहा, कुछ धार्मिक संगठन छात्रों को बरगला कर समाज को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा, हिजाब को लेकर केवल कुछ छात्र इस बात पर जोर दे रहे थे कि उन्हें हिजाब पहनकर स्कूल जाने दिया जाए. गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा कि हम सभी को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश का सम्मान करना चाहिए और उसके अनुसार कार्य करना चाहिए.
हिजाब विवाद से जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें-
- हिजाब विवाद पर भारत की दो टूक- आंतरिक मुद्दों पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं
- karnataka hijab row : संसद में फिर गूंजा मुद्दा, कांग्रेस और केरल के सांसद आक्रामक
- मुस्लिम महिलाओं की तरक्की रोकने की साजिश है हिजाब विवाद : मुख्तार अब्बास नकवी
- हिजाब विवाद को तूल देना गलत: शिवसेना सांसद अरविंद सावंत
- हिजाब विवाद: उच्च शिक्षा विश्वविद्यालय और कॉलेज 16 फरवरी तक बंद रहेंगे
गौरतलब है कि हिजाब विवाद पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश में छात्रों को हिजाब, हेडस्कार्फ़ या भगवा स्कार्फ पहनकर कक्षाओं में प्रवेश न करने को कहा गया है. कर्नाटक हाईकोर्ट के आदेश पर गृह मंत्री ज्ञानेंद्र ने कहा, राज्य में शांति और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा उपाय किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि छात्र बिना किसी बाधा के कक्षाओं में भाग ले सकें. उन्होंने छात्रों से बिना किसी डर या असुरक्षा की भावना के अपनी शैक्षणिक गतिविधियों में संलग्न होने का अनुरोध भी किया.
(पीटीआई)