सोलापुर: कर्नाटक की रहने वाली एचएस भावना (HS Bhavna) ने यूपीएससी परीक्षा में 55वीं रैंक हासिल करने के साथ ही कर्नाटक राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है. यूपीएससी की परीक्षा में 933 छात्रों ने सफलता हासिल की है. बता दें कि भावना सोलापुर सेंट्रल रेलवे डिवीजन में सहायक परिचालन प्रबंधक (सामान्य) के पद पर तैनात हैं.
भावना की अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां और दोस्तों को दिया है. उन्होंने बताया कि उनका यह छठवां प्रयास था. इससे पहले दो प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली थी. भावना ने कहा कि वर्ष 2015 और 2016 में भूगोल विषय के साथ प्री परीक्षा दी थी. 2018 में भावना का चयन इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में हुआ था. इसके बाद से उन्होंने भारतीय रेलवे में नौकरी शुरू कर दी थी. भावना ने रेलवे की नौकरी करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी करने का सिलसिला जारी रखा. फलस्वरूप 2022 की यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने देश में 55वीं रैंक हासिल की.
हालांकि भावना का यूपीएससी तक का सफर 2015 से शुरू हुआ था. भावना 2019 में इंटरव्यू देने गई थीं लेकिन 2020 में मेन एग्जाम भी क्लियर नहीं कर पाई थीं. बेंगलुरु जिले की रहने वाली भावना ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन के बाद 2015 से सेंट्रल पब्लिक सर्विस कमीशन की पढ़ाई शुरू की थी. घर की स्थिति ठीक नहीं होने के साथ ही पिता के निधन के बाद उनके मामा ने उनका पालन पोषण किया और इस मुकाम तक पहुंचाया. लेकिन दुर्भाग्य से कोरोना काल में मामा की भी दो साल पहले मौत हो गई थी. भावना ने बताया कि यूपीएससी की पढ़ाई के दौरान उनकी मां ने उन्हें बहुमूल्य सहयोग दिया था.
ये भी पढ़ें - सिविल सेवा परीक्षा 2022 परिणाम: कर्नाटक में बस कंडक्टर के बेटे ने मारी बाजी, हासिल की 589वीं रैंक