बेंगलुरु : पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कर्नाटक के उडुपी जिले के एक जोड़े ने उनकी मेजबानी की थी. एनआरआई होटल व्यवसायी आनंद पुजारी ने पीएम मोदी की मेजबानी की और उनके खाने का इंतजाम किया.
आनंद पुजारी और उनकी पत्नी सुमिता पिछले 35 सालों से वॉशिंगटन डीसी में रह रहे हैं. वे 25 साल से यहां वुडलैंड्स होटल चला रहे हैं.
आनंद पुजारी उडुपी जिले के अलूर गांव के निवासी बड़िया पुजारी और गिरिजा के पुत्र हैं. अब वह अमेरिका में बस गए हैं, लेकिन वह अक्सर अपने गांव आते हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब इस जोड़े ने पीएम मोदी की मेजबानी की है. इस जोड़े ने इससे पहले भी दो बार मोदी की मेजबानी की थी, जब वह अमेरिका गए थे. यह तीसरी बार है जब आनंद ने पीएम मोदी की मेजबानी की.
पीएम मोदी के बारे में कहा जाता है कि वह विदेश यात्रा पर भी भारतीय व्यंजन खाना पसंद करते हैं. जब पीएम मोदी अमेरिका की यात्रा पर होते हैं तो यह एनआरआई दंपती उनके लिए भारतीय व्यंजन का इंतजाम करता है.
अगर, केंद्र सरकार के मंत्री या प्रतिष्ठित अधिकारी वॉशिंगटन जाते हैं, तो उनकी मेजबानी अक्सर एनआरआई दंपती करता है.
बता दें कि पीएम मोदी 26 सितंबर को अमेरिका का तीन दिवसीय दौरा पूरा कर भारत लौटे थे. कोरोना काल में एशिया के बाहर पीएम का पहला दौरा था. इस दौरे में पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया, अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की थी. इसके साथ ही जापान और ऑस्ट्रेलिया के पीएम से मिले. चार देशों के समूह क्वाड की बैठक में हिस्सा लिया था. इसके अलावा अमेरिका के टॉप CEO से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें- अमेरिका दौरे से लौटे पीएम मोदी, जोरदार स्वागत