बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस सांसद डीके सुरेश (Congress MP DK Suresh) और राज्य मंत्री डॉ सीएन अश्वत्नारायण (Minister of State Dr CN Ashwathnarayan) मंच पर ही भिड़ गए. दरअसल, सोमवार को रामनगर में एक कार्यक्रम था, जहां सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे.
दरअसल, मंत्री अश्वत्था नारायण और सांसद डीके सुरेश मंच पर इस बात पर भिड़ गए कि रामनगर में किसी ने विकास नहीं किया. केवल भाजपा सरकार ने विकास किया. मंच पर भाषण के दौरान मंत्री अश्वत्था नारायण की इस बात पर डीके सुरेश नाराज हो गए और माइक के पास पहुंच गए. इस हंगामे के बीच पुलिस व अन्य नेता भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें- लखीमपुर हिंसा में मामले में चार्जशीट दाखिल, गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मुख्य आरोपी
एमएलसी रवि ने डीके सुरेश का समर्थन किया. तब सीएम ने बीच-बचाव कर दोनों के विवाद को शांत कराया. सीएम ने कहा कि मैं यहां विकास करने आया हूं, कृपया झगड़ा न करें. जिला प्रशासन कार्यालय परिसर में डॉ बीआर अंबेडकर और केम्पेगौड़ा की प्रतिमा के अनावरण के बाद मंच पर यह विवाद हुआ.