बेंगलुरु : सदन के नेता कोटा श्रीनिवास पुजारी ने विधान परिषद में मुख्यमंत्री की ओर से बजट पेश किया. सीएम बसवराज बोम्मई के विधानसभा में बजट पेश करने के कुछ देर बाद विधानसभा के नेता बजट की कॉपी वाला लाल सूटकेस लेकर पहुंचे. सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक नारायणस्वामी और अन्य सदस्यों ने विधानसभा के नेताओं की अगवानी की. हालांकि इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने अनोखे तरीके से विरोध जताया. कई सदस्य सदन में कानों में फूल लगाकर पहुंचे.
नेता प्रतिपक्ष वीके हरिप्रसाद दोनों कान में फूल लगाकर सदन में पहुंचे. बाद में उनके साथ पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रकाश राठौड़ ने हाथों में कुछ फूल लेकर प्रवेश किया. प्रकाश राठौर ने कांग्रेस सदस्यों को दो-दो फूल दिए और उन्हें कानों पर लगाने को कहा.
साथ ही प्रकाश राठौड़ ने विधानसभा अध्यक्ष बसवराज से भी कहा कि वह भी फूल स्वीकार करें. इस दौरान विधानसभा के नेताओं ने सीएम की ओर से बजट पेश करने का सुझाव दिया.
कान में फूल लगाकर आए कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि सरकार ने पिछले साल किए अपने वादे पूरे नहीं किए. अब वे एक नया वादा दे रहे हैं. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार के वादों पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार झूठे वादे कर रही है. पहले के वादे पूरे नहीं किए गए. सिद्धारमैया ने दावा किया कि सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में 600 वादे किए थे, लेकिन उनमें से मुश्किल से 10 प्रतिशत ही पूरे हुए.