बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अपार बहुमत मिला है. इस चुनावी जीत के बाद पार्टी अब आगे का सफर तय करेगी. इसी सिलसिले में आज शाम कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक होने की चर्चा है. खबर है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. साथ ही सरकार के गठन पर भी मंथन होगा. विधायक दल की बैठक में चुने गए नए मुख्यमंत्री कल कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.
जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के एक होटल में कांग्रेस विधायक दल की आज शाम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. मुख्यमंत्री पद के लिए दो दावेदार बताए जा रहे हैं. इनमें एक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और दूसरे दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया हैं. इन दोनों नेताओं ने खुलकर दावेदारी पेश नहीं की है लेकिन चर्चा है कि दोनों ही मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. सिद्धरमैया को जन नेता के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें- चुनावी जीत से कांग्रेस को अगले साल कर्नाटक में होने वाले राज्यसभा चुनाव में मदद मिलेगी
वह मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं, शिवकुमार युवा नेता हैं. हाल के दिनों में वह काफी चर्चा में रहे हैं. उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी का करीबी बताया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर इन दोनों के बीच सहमति नहीं बनती है तो एक प्रस्ताव पास कर इसे कांग्रेस आलाकमान के पास भेजे जाने की चर्चा है. खबर यह भी है कि सिद्धारमैया पहले दो साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. फिर केपीसीसी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार अगले तीन वर्षों तक सीएम के रूप में काम करेंगे. जानकारी है कि 2028 का विधानसभा चुनाव डीके शिवकुमार के नेतृत्व में होगा.
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चुनाव जीतने के तुरंत बाद कई योजनाओं को लागू करने के वादे किए हैं. इस आश्वासन को अमल में लाना भी पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है. कांग्रेस ने चुनाव जीतने पर पांच दिनों के भीतर पांच योजनाओं को लागू करने का वादा किया है. इन वादों में लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, हर परिवार की महिला प्रमुख को 2,000 रुपये प्रति माह की सहायता, बीपीएल परिवार के हर सदस्य को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त देने जैसी योजना शामिल है.