ETV Bharat / bharat

CM येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को बुलाई विधायक दल की बैठक

नई दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, केंद्रीय नेताओं ने मुझे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम समय-समय पर उनके निर्देशों का अनुपालन करें. नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है. येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 9:55 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने अपने दिल्ली दौरे को सफल करार देते हुए कहा, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.

कर्नाटक CM बी एस येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, केंद्रीय नेताओं ने मुझे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम समय-समय पर उनके निर्देशों का अनुपालन करें. नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है.

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है. येदियुरप्पा द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर सरकार 26 जुलाई को दो साल का कार्यकाल पूरा करेगी. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने साफ कर दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई भ्रम नहीं है.

पढ़ें- बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की : सूत्र

इससे पहले दिन में येदियुरप्पा ने उनके द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

वैकल्पिक नेतृत्व पर किसी तरह की चर्चा से इनकार करते हुए येदियुरप्पा ने जोर देकर कहा, भाजपा में योग्य नेताओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है और वह सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजनीति से लेकर कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातु जलाशय के निर्माण में संतुलन तक के विषयों पर चर्चा की. मेकेदातु परियोजना को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच गतिरोध बना हुआ है.

(इनपुट- भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa) ने अपने दिल्ली दौरे को सफल करार देते हुए कहा, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है और राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई.

कर्नाटक CM बी एस येदियुरप्पा की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली से लौटने के बाद येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, केंद्रीय नेताओं ने मुझे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने और पार्टी को मजबूत करने को कहा है. यह हमारा कर्तव्य है कि हम समय-समय पर उनके निर्देशों का अनुपालन करें. नेतृत्व परिवर्तन का सवाल ही नहीं है.

सीएम बीएस येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को विधायक दल की बैठक बुलाई है. येदियुरप्पा द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाए जाने के मद्देनजर सरकार 26 जुलाई को दो साल का कार्यकाल पूरा करेगी. सीएम बीएस येदियुरप्पा ने साफ कर दिया है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई भ्रम नहीं है.

पढ़ें- बीएस येदियुरप्पा ने पीएम मोदी से खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ने की पेशकश की : सूत्र

इससे पहले दिन में येदियुरप्पा ने उनके द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि, इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

वैकल्पिक नेतृत्व पर किसी तरह की चर्चा से इनकार करते हुए येदियुरप्पा ने जोर देकर कहा, भाजपा में योग्य नेताओं की कोई कमी नहीं है. हालांकि, साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी दी है और वह सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे.

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजनीति से लेकर कावेरी नदी पर प्रस्तावित मेकेदातु जलाशय के निर्माण में संतुलन तक के विषयों पर चर्चा की. मेकेदातु परियोजना को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच गतिरोध बना हुआ है.

(इनपुट- भाषा)

Last Updated : Jul 17, 2021, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.