बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ₹50 करोड़ की प्रस्तावित राशि के साथ मराठा विकास बोर्ड के गठन करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार का यह फैसला बासवकल्याण और मास्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों और बेलागवी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र को लेकर किया गया है. इन क्षेत्रों में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं. बता दें, इस निर्वाचन क्षेत्र में विशेष रूप से बेलागवी और बसवकल्याण, मराठा समुदाय की एक बड़ी आबादी है.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष की बैठक के बाद लिया फैसला
सिरा और राजाराजेश्वरनगर के उपचुनावों की घोषणा से ठीक पहले येदियुरप्पा सरकार ने कडुगोला विकास निगम की स्थापना की घोषणा की थी. यह सिरा निर्वाचन क्षेत्र में वोक्कालिगाओं के बाद मतदाताओं के काफी हिस्सा बनाने वाले गोल्ला के संदर्भ में देखा गया था. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने शुक्रवार को बसवाकल्याण में मराठा समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की. गौरतलब है कि सीएम येदियुरप्पा ने बैठक के बाद मराठा विकास प्राधिकरण की स्थापना करने का फैसला किया है.
पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस : ईडी ने सीपीएम नेता के बेटे के दोस्तों को भेजा समन
कर्नाटक क्षत्रिय मराठा परिषद ने किया फैसले का स्वागत
हालांकि, कर्नाटक क्षत्रिय मराठा परिषद ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बोर्ड के माध्यम से आने वाले फंड समुदाय के समग्र विकास में मदद करेंगे.