बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि सरकार ने अभी कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल फिर से खोलने पर विचार नहीं किया है और बड़े आयोजनों तथा रैलियों को रोकने के लिए एक बार फिर से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.
बोम्मई ने कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल पुन: खोलने के सवाल पर संवाददाताओं से कहा, 'हमने इस बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है. हम देखेंगे कि कक्षा 6, 7 और 8 को लेकर स्थिति कैसी रहती है और उसके आधार पर आगे का निर्णय किया जाएगा.'
राज्य सरकार कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूलों को 23 अगस्त से तथा 6-8 के लिए छह सितंबर से खोलने का निर्णय ले चुकी है. राज्य में कोविड पाबंदियों के बावजूद बड़े स्तर पर राजनीतिक दलों के आयोजनों और रैलियों के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम इन सब चीजों को गंभीरता से ले रहे हैं. ऐसे कुछ आयोजन हुए हैं. हम एक बार फिर इनके लिए दिशानिर्देश जारी करेंगे.'
पढ़ें- कर्नाटक में गुलदस्तों पर रोक के बाद बंद हो सकती है सलामी गारद की प्रथा
(पीटीआई-भाषा)