बेंगलुरु : भाजपा विधायक रमेश जारकिहोली की कथित संलिप्तता वाले 'नौकरी के बदले सेक्स' स्कैंडल में पीड़िता के पिता ने बेलागवी थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज करायी कि उनकी बेटी को अगुवा कर लिया गया है और बंधक बनाकर रखा गया है.
पिता ने शिकायत में आरोप लगाया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी 25 वर्षीय उनकी बेटी बेंगलुरु के एक छात्रावास में रह रही थी, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया और अब उसे बंधक बनाकर रखा गया है एवं उसके अश्लील वीडियो भी शूट कर लिये गये हैं.
इस व्यक्ति के अनुसार अपहर्ताओं ने इस वीडियो को मीडिया से साझा करके उनकी प्रतिष्ठा धूमिल की है. पुलिस ने युवती को ढूढने का प्रयास तेज कर दिया है लेकिन अबतक उसे पता नहीं चल पाया है कि वह कहां है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'जांच चल रही है, हम अबतक उसे ढूढ नहीं पाए हैं.'
जारकिहोली को तीन मार्च को मंत्रिपद से इस्तीफा देना पड़ा था क्योंकि एक दिन पहले वीडियो सामने आये थे और एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि जारकिहोली ने लड़की को कर्नाटक विद्युत पारेषण निगम लिमिटेड में नौकरी दिलाने के नाम पर उसका यौन शोषण किया था.
बाद में सामाजिक कार्यकर्ता ने शिकायत वापस लेने की घोषणा की थी. वैसे भाजपा विधायक ने आरोप का खंडन किया था. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी कि कुछ लोगों ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ये फर्जी वीडियो बना डाले.
पढ़ें- कर्नाटक सीडी कांड : एसआईटी की हिरासत में तीन लोग, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनायी, टीम ने मंगलवार को जारकिहोली के बयान दर्ज किये.