ETV Bharat / bharat

मंत्री मुनियप्पा ने कहा- कर्नाटक मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार को होगा, देर शाम मंत्री बनने वाले विधायकों की सूची जारी - KH Muniyappa

कर्नाटक मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को किया जाएगा. इस बारे में राज्य के मंत्री केएच मुनियप्पा (KH Muniyappa) ने बताया कि चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर सभी को भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग कल ही तय किए जाएंगे. वहीं देर शाम कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले 24 कांग्रेस विधायकों की सूची जारी कर दी गई.

KH Muniyappa
केएच मुनियप्पा
author img

By

Published : May 26, 2023, 5:31 PM IST

Updated : May 26, 2023, 10:34 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री केएच मुनियप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर को होगा और विभागों का बंटवारा भी शाम तक हो जाएगा. मुनियप्पा ने यह भी कहा कि चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर शेष पदों को एक ही दिन भर दिया जाएगा. मंत्री के अनुसार, मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा नेताओं का संयोजन होगा. वहीं देर शाम कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले 24 कांग्रेस विधायकों की सूची जारी कर दी गई.

मुनियप्पा ने नई दिल्ली से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'कल, मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. समय भी निर्धारित हो गया है. यह कल दोपहर होगा. अधिकांश पद भरे जाएंगे.' यह पूछे जाने पर कि कितने मंत्री पद भरे जाएंगे, उन्होंने कहा, 'चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर बाकी सभी को भरा जाएगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री पद को लेकर पार्टी आलाकमान के समक्ष कोई मांग रखी है, मुनियप्पा ने कहा कि इस समय कुछ भी कहना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, 'हालांकि, हमें वरिष्ठों के साथ-साथ युवा लोगों की भी जरूरत है. हमें दोनों का संतुलन बनाने की जरूरत है.' विभागों के बारे में मंत्री ने कहा कि इसे अभी तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'विभाग कल तय किए जाएंगे. शनिवार शाम तक विभागों की घोषणा की जानी है.' देवनहल्ली के विधायक मुनियप्पा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ 20 मई को कर्नाटक के मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें-

राज्य में 34 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित अब तक 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं, जबकि 24 पद खाली हैं. शपथ लेने वालों में सिद्धारमैया और शिवकुमार के अलावा डॉ जी परमेश्वर, मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान शामिल हैं. मंत्री बनाए जाने के लिए जोरदार लॉबिंग की गई है और अपनी दावेदारी के लिए कई उम्मीदवारों ने दिल्ली में डेरा डाला है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु : कर्नाटक के मंत्री केएच मुनियप्पा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार दोपहर को होगा और विभागों का बंटवारा भी शाम तक हो जाएगा. मुनियप्पा ने यह भी कहा कि चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर शेष पदों को एक ही दिन भर दिया जाएगा. मंत्री के अनुसार, मंत्रिमंडल में वरिष्ठ और युवा नेताओं का संयोजन होगा. वहीं देर शाम कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले 24 कांग्रेस विधायकों की सूची जारी कर दी गई.

मुनियप्पा ने नई दिल्ली से लौटने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'कल, मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. समय भी निर्धारित हो गया है. यह कल दोपहर होगा. अधिकांश पद भरे जाएंगे.' यह पूछे जाने पर कि कितने मंत्री पद भरे जाएंगे, उन्होंने कहा, 'चार या पांच मंत्री पदों को छोड़कर बाकी सभी को भरा जाएगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री पद को लेकर पार्टी आलाकमान के समक्ष कोई मांग रखी है, मुनियप्पा ने कहा कि इस समय कुछ भी कहना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा, 'हालांकि, हमें वरिष्ठों के साथ-साथ युवा लोगों की भी जरूरत है. हमें दोनों का संतुलन बनाने की जरूरत है.' विभागों के बारे में मंत्री ने कहा कि इसे अभी तय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, 'विभाग कल तय किए जाएंगे. शनिवार शाम तक विभागों की घोषणा की जानी है.' देवनहल्ली के विधायक मुनियप्पा पूर्व केंद्रीय मंत्री और सात बार लोकसभा सदस्य रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ 20 मई को कर्नाटक के मंत्री के रूप में शपथ ली थी.

ये भी पढ़ें-

राज्य में 34 मंत्री हो सकते हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित अब तक 10 मंत्री पद भरे जा चुके हैं, जबकि 24 पद खाली हैं. शपथ लेने वालों में सिद्धारमैया और शिवकुमार के अलावा डॉ जी परमेश्वर, मुनियप्पा, केजे जॉर्ज, एमबी पाटिल, सतीश जारकीहोली, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे, रामलिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान शामिल हैं. मंत्री बनाए जाने के लिए जोरदार लॉबिंग की गई है और अपनी दावेदारी के लिए कई उम्मीदवारों ने दिल्ली में डेरा डाला है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 26, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.