ETV Bharat / bharat

कर्नाटक भाजपा ने जैन मुनि और युवा ब्रिगेड सदस्य की हत्या के बाद तथ्यान्वेषण टीम गठित कीं - जैन मुनि मर्डर केस

कर्नाटक में जैन मुनि और युवा ब्रिगेड के सदस्य की कथित हत्या की जांच के लिए बीजेपी ने दो जांच टीमों का गठन किया है. जांच टीम में भाजपा के विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.

jain muni
jain muni
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 6:33 AM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक में 'सिलसिलेवार हत्याओं' की निंदा करते हुए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेलगावी में एक जैन मुनि और मैसूरु में 'युवा ब्रिगेड' के सदस्य की कथित हत्या की जांच के लिए सोमवार को दो जांच टीम का गठन किया है.

पार्टी के राज्य महासचिव अश्वत्थ नारायण के एक बयान के अनुसार दो टीम कल बेलगावी और मैसूरु का दौरा करेंगी. एक टीम का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कर रहे हैं, जिसमें 11 सदस्य हैं. दूसरी टीम में 10 सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कर रहे हैं. दोनों टीम के सदस्यों में भाजपा के विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.

रविवार को 'हनुमान जयंती' समारोह के दौरान युवाओं के दो समूहों के बीच झड़प के बाद मैसूर जिले के टी नरसीपुरा में हिंदुत्व समर्थक 'युवा ब्रिगेड' के एक सदस्य की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसके अलावा, बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की पिछले हफ्ते कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. उनके शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में एक बोरवेल में फेंक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक जैन मुनि 6 जुलाई से नंदीपर्वत आश्रम से लापता थे. 6 जुलाई को भक्तों ने जैन मुनि को आश्रम के आसपास खोजा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें-

जैनमुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज के भक्तों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी और चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. भक्तों ने बताया कि जैनमुनि कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदीपर्वत आश्रम में रहते थे. चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पता चला कि जैन मुनि की हत्या की गई है.

दोनों घटनाओं को भाजपा ने आज विधानसभा में उठाया और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कर्नाटक में 'सिलसिलेवार हत्याओं' की निंदा करते हुए विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बेलगावी में एक जैन मुनि और मैसूरु में 'युवा ब्रिगेड' के सदस्य की कथित हत्या की जांच के लिए सोमवार को दो जांच टीम का गठन किया है.

पार्टी के राज्य महासचिव अश्वत्थ नारायण के एक बयान के अनुसार दो टीम कल बेलगावी और मैसूरु का दौरा करेंगी. एक टीम का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील कर रहे हैं, जिसमें 11 सदस्य हैं. दूसरी टीम में 10 सदस्य हैं, जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि कर रहे हैं. दोनों टीम के सदस्यों में भाजपा के विधायक, सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.

रविवार को 'हनुमान जयंती' समारोह के दौरान युवाओं के दो समूहों के बीच झड़प के बाद मैसूर जिले के टी नरसीपुरा में हिंदुत्व समर्थक 'युवा ब्रिगेड' के एक सदस्य की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी.

इसके अलावा, बेलगावी के चिक्कोडी तालुक के हिरेकोडी गांव में नंद पर्वत आश्रम के जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की पिछले हफ्ते कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. उनके शव को रायबाग तालुक के खटकभावी गांव में एक बोरवेल में फेंक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक जैन मुनि 6 जुलाई से नंदीपर्वत आश्रम से लापता थे. 6 जुलाई को भक्तों ने जैन मुनि को आश्रम के आसपास खोजा लेकिन उनका कोई पता नहीं चला.

ये भी पढ़ें-

जैनमुनि आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी महाराज के भक्तों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी और चिक्कोडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. भक्तों ने बताया कि जैनमुनि कामकुमार नंदी महाराज पिछले 15 वर्षों से नंदीपर्वत आश्रम में रहते थे. चिक्कोडी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पता चला कि जैन मुनि की हत्या की गई है.

दोनों घटनाओं को भाजपा ने आज विधानसभा में उठाया और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.