बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से लगातार अवैध नकदी, सामान और शराब की धर-पकड़ की जा रही है. ऐसी ही चुनावी गड़बडिय़ों को रोकने के लिए विभिन्न जांच एजेंसियां भी अथक प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में बेंगलुरु के पुलकेशी नगर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को 1.02 करोड़ रुपये मूल्य का 2.05 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है.
इस मामले को लेकर चुनाव आयोग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी कि बीटीएम लेआउट निर्वाचन क्षेत्र में 1.50 करोड़ रुपये के 2.67 किलोग्राम नशीले पदार्थ और बैंगलोर सिटी दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र में 61.40 लाख रुपये नकद जब्त किए गए. विज्ञप्ति में बताया गया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से कुल 111.11 करोड़ रुपये नकद और 22.33 करोड़ रुपये के मुफ्त उपहार जब्त किए गए हैं.
चुनाव आयोग ने बताया कि इसके अलावा 74.13 करोड़ रुपये की 19.62 लाख लीटर शराब, 21.13 करोड़ रुपये की 1,662.28 किलोग्राम ड्रग्स, 76.05 करोड़ रुपये की कीमत का 149.42 किलोग्राम सोना, 4.48 करोड़ रुपये की 644.54 किलोग्राम चांदी शामिल है. बताया जा रहा है कि कुल 80.53 करोड़ रुपये मूल्य का सोने-चांदी का सामान बरामद किया गया. आयोग ने जानकारी दी है कि नकदी और शराब समेत कुल 309.35 करोड़ रुपये का सामान जब्त किया गया है.
पढ़ें: Karnataka Congress president डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बाल-बाल बचे
इसे लेकर अब तक 2,390 प्राथमिकी, 69,825 हथियार जमा किए गए और 18 हथियार जब्त किए गए. इसके अलावा 20 शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया गया है और सीआरपीसी अधिनियम के तहत 5,522 मामले दर्ज किए गए हैं. 10,077 व्यक्तियों से कवर लेटर प्राप्त किए गए. चुनाव आयोग ने कहा कि 15,456 गैर जमानती वारंट तामील किए गए.