ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धारमैया ने एक कार्यकर्ता को मारा थप्पड़, जानें क्या थी वजह - दिग्गज नेता सिद्धारमैया

कर्नाटक कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता सिद्धारमैया ने अपने आवास पर एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया. इस वीडियो को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.

Siddaramaiah slapped a worker
सिद्धारमैया ने एक कार्यकर्ता को मारा थप्पड़
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:36 PM IST

सिद्धारमैया ने एक कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

बेंगलुरु: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के लिए टिकट की मांग को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता सिद्धारमैया के आवास के सामने जमा हो गए. इस दौरान सिद्धारमैया अपने आवास पर पहुंचे और लोगों से मिल रहे थे. अचानक ही उन्हें एक कार्यकर्ता द्वारा धक्का लगा, जिससे वह नाराज हो गए और इसी नाराजगी में उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया.

बताया जा रहा है कि टिकट की पैरवी को लेकर विधायक हरिहर रामप्पा और भाजपा विधान परिषद सदस्य आर शंकर की ओर से कार्यकर्ता वहां एकत्रित हुए थे. यह घटना शुक्रवार सुबह शिवानंद सर्किल के पास सिद्धारमैया के आवास पर हुई. यहां समर्थक जुट गए और टिकट गंवाने की आशंका को देखते हुए, उन्होंने विधायक रामप्पा को टिकट देने की मांग की. दूसरी ओर, आर शंकर के समर्थक भी सिद्धारमैया के आवास पर पहुंचे.

कार्यकर्ता ने सिद्धारमैया से रानीबेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान धक्का मुक्की के चलते एक कार्यकर्ता को सिद्धारमैया ने थप्पड़ मार दिया. कांग्रेस के टिकट के लिए लामबंदी का अंतिम चरण चल रहा है. खासकर आर शंकर के समर्थक रानीबेन्नूर टिकट के लिए सिद्धारमैया के घर पहुंचे थे, जिसे लेकर उनमें उत्सुकता जगी हुई थी. बता दें कि आर शंकर कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खुद सिद्धारमैया ने इसका विरोध जताया है.

इसी मांग को लेकर सिद्धारमैया के घर पर उनके समर्थक जमा हुए थे. धक्का-मुक्की के दौरान सिद्धारमैया ने आर शंकर के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो बीजेपी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीजेपी ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया कि, (गाल पर थप्पड़) शादी भाग्य के नायक सिद्धारमैया द्वारा कपालमोक्ष भाग्य. इस मामले में सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अमित शाह येदियुरप्पा से मिले थे. लेकिन यह सच है कि येदियुरप्पा को किनारे कर दिया गया है.

पढ़ें: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खड़गे के गृहनगर में लगाई सेंध, 12 साल बाद दर्ज की जीत

सिद्धारमैया ने कहा कि अब येदियुरप्पा जरूर अमित शाह को मनाने गए होंगे. येदियुरप्पा को जबरन सीएम पद से हटाया गया. वे पार्टी में भी साइडलाइन करते हैं. चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है. सीएम बसवराज बोम्मई को जिम्मेदारी देने के बजाय शोभा को संयोजक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है. बादामी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं. मैं पेयजल सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने जा रहा हूं.

सिद्धारमैया ने एक कार्यकर्ता को मारा थप्पड़

बेंगलुरु: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी नेताओं के समर्थक अपने नेताओं के लिए टिकट की मांग को लेकर पार्टी के दिग्गज नेता सिद्धारमैया के आवास के सामने जमा हो गए. इस दौरान सिद्धारमैया अपने आवास पर पहुंचे और लोगों से मिल रहे थे. अचानक ही उन्हें एक कार्यकर्ता द्वारा धक्का लगा, जिससे वह नाराज हो गए और इसी नाराजगी में उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया.

बताया जा रहा है कि टिकट की पैरवी को लेकर विधायक हरिहर रामप्पा और भाजपा विधान परिषद सदस्य आर शंकर की ओर से कार्यकर्ता वहां एकत्रित हुए थे. यह घटना शुक्रवार सुबह शिवानंद सर्किल के पास सिद्धारमैया के आवास पर हुई. यहां समर्थक जुट गए और टिकट गंवाने की आशंका को देखते हुए, उन्होंने विधायक रामप्पा को टिकट देने की मांग की. दूसरी ओर, आर शंकर के समर्थक भी सिद्धारमैया के आवास पर पहुंचे.

कार्यकर्ता ने सिद्धारमैया से रानीबेन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान धक्का मुक्की के चलते एक कार्यकर्ता को सिद्धारमैया ने थप्पड़ मार दिया. कांग्रेस के टिकट के लिए लामबंदी का अंतिम चरण चल रहा है. खासकर आर शंकर के समर्थक रानीबेन्नूर टिकट के लिए सिद्धारमैया के घर पहुंचे थे, जिसे लेकर उनमें उत्सुकता जगी हुई थी. बता दें कि आर शंकर कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन खुद सिद्धारमैया ने इसका विरोध जताया है.

इसी मांग को लेकर सिद्धारमैया के घर पर उनके समर्थक जमा हुए थे. धक्का-मुक्की के दौरान सिद्धारमैया ने आर शंकर के एक कार्यकर्ता को थप्पड़ मार दिया, जिसका वीडियो बीजेपी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बीजेपी ने व्यंग्य करते हुए ट्वीट किया कि, (गाल पर थप्पड़) शादी भाग्य के नायक सिद्धारमैया द्वारा कपालमोक्ष भाग्य. इस मामले में सिद्धारमैया ने कहा कि मुझे नहीं पता कि अमित शाह येदियुरप्पा से मिले थे. लेकिन यह सच है कि येदियुरप्पा को किनारे कर दिया गया है.

पढ़ें: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खड़गे के गृहनगर में लगाई सेंध, 12 साल बाद दर्ज की जीत

सिद्धारमैया ने कहा कि अब येदियुरप्पा जरूर अमित शाह को मनाने गए होंगे. येदियुरप्पा को जबरन सीएम पद से हटाया गया. वे पार्टी में भी साइडलाइन करते हैं. चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी भी नहीं दी गई है. सीएम बसवराज बोम्मई को जिम्मेदारी देने के बजाय शोभा को संयोजक बनाया गया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दरकिनार कर दिया गया है. बादामी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं. मैं पेयजल सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करने जा रहा हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.