ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election: बीजेपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जगदीश शेट्टार की सीट से महेश तेंगिंकाई को टिकट - कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी से इस्तीफा दे चुके पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार की सीट हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से बीजेपी ने महेश तेंगिंकाई को टिकट दिया है.

Karnataka Assembly Election
कर्नाटक विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:37 PM IST

नयी दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपने 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद जानकारी सामने आई है कि पार्टी ने कर्नाटक राज्य के महासचिव महेश तेंगिंकाई को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट दिग्गज जगदीश शेट्टार के पास है, जो सत्ताधारी पार्टी द्वारा टिकट से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

इसके अलावा भाजपा ने अपने अनुभवी नेता अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कर दिया, लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें रिझाने के लिए उनकी पत्नी मनुला अरविंद लिंबावली को मैदान में उतारा है. भाजपा ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 222 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है.

इससे पहले 11 अप्रैल को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इन उम्मीदवारों में से 52 नेताओं के चेहरे नए हैं. इन 189 उम्मीदवारों में लिंगायत 51, ओक्कालिगा 41, ओबीसी 32, एससी 30, एसटी 16 और 9 डॉक्टर, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस अधिकारी, 8 महिला, पांच वकील, तीन शिक्षक, 9 पोस्ट ग्रेजुएट घोषित किए गए थे. गौरतलब है कि पार्टी ने इस सूची में प्रवासियों को बरकरार रखा है.

पढ़ें: Karnataka election 2023: कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार बोले- बीजेपी में नहीं मिला सम्मान

बता दें हाल ही में कर्नाटक बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीप शेट्टार ने पार्टी को छोड़ दिया है. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगी हुई है.

नयी दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को अपने 10 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद जानकारी सामने आई है कि पार्टी ने कर्नाटक राज्य के महासचिव महेश तेंगिंकाई को हुबली-धारवाड़ सेंट्रल से चुनावी मैदान में उतारा है. यह सीट दिग्गज जगदीश शेट्टार के पास है, जो सत्ताधारी पार्टी द्वारा टिकट से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.

इसके अलावा भाजपा ने अपने अनुभवी नेता अरविंद लिंबावली को महादेवपुरा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर कर दिया, लेकिन जाहिर तौर पर उन्हें रिझाने के लिए उनकी पत्नी मनुला अरविंद लिंबावली को मैदान में उतारा है. भाजपा ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 222 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल है.

इससे पहले 11 अप्रैल को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इन उम्मीदवारों में से 52 नेताओं के चेहरे नए हैं. इन 189 उम्मीदवारों में लिंगायत 51, ओक्कालिगा 41, ओबीसी 32, एससी 30, एसटी 16 और 9 डॉक्टर, सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस अधिकारी, 8 महिला, पांच वकील, तीन शिक्षक, 9 पोस्ट ग्रेजुएट घोषित किए गए थे. गौरतलब है कि पार्टी ने इस सूची में प्रवासियों को बरकरार रखा है.

पढ़ें: Karnataka election 2023: कांग्रेस में शामिल होने के बाद शेट्टार बोले- बीजेपी में नहीं मिला सम्मान

बता दें हाल ही में कर्नाटक बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीप शेट्टार ने पार्टी को छोड़ दिया है. पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिसके चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी इस डैमेज को कंट्रोल करने में लगी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.