ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023 : 'सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञानी' प्रधानमंत्री को कर्नाटक में 'कमीशन सरकार' की लूट नहीं दिखी: प्रियंका - Prime Minister Narendra Modi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा कि उन्हें कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन सरकार की लूट नजर क्यों नहीं आई. पढ़िए पूरी खबर...

(Congress General secretary Priyanka Gandhi Vadra
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
author img

By

Published : May 3, 2023, 7:05 PM IST

Updated : May 3, 2023, 7:27 PM IST

देखें वीडियो

इंडी (कर्नाटक) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा प्रहार करते हुए आश्चर्य जताया कि 'सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और सर्वज्ञानी' प्रधानमंत्री को कर्नाटक में '40 प्रतिशत कमीशन सरकार की लूट' नजर क्यों नहीं आई. उन्होंने विजयपुरा जिले में एक चुनावी सभा में यह सवाल भी किया कि 'विकास पुरुष' (मोदी) अब भी ऐसा क्यों कहते हैं कि कर्नाटक का विकास उनका सपना है?

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुझे ताज्जुब हुआ कि जिन्हें दुनिया, उनके लोग सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और विकास पुरुष कह रहे हैं वह यहां आकर कहते हैं कि मेरा सपना था कि कर्नाटक का विकास हो. विकास क्यों नहीं किया? मैं पूछना चाहती हूं कि जब आपकी अपनी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार बनकर जनता को लूट रही थी तो आप क्या कर रहे थे?'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जब लूट हो रही थी तो आपकी आंखें बंद थीं क्योंकि अपना सपना देख रहे थे. आपने चोरी होने दी, आपने नहीं रोका. आपकी सरकार का नाम 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है. ठेकेदार संघ ने चिट्ठी लिखी, सर्वज्ञानी जी का कोई जवाब नहीं आया. ठेकेदार आत्महत्या करते हैं, लेकिन समस्या नहीं दिखती.' प्रियंका गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता इस चुनाव में इधर-उधर की बात करते हैं, लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि मुद्दा विकास करना, अस्पताल बनाना, किसानों को राहत देना, महिलाओं को महंगाई से राहत देना, युवाओं को रोजगार देना है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, 'कर्नाटक में साढ़े तीन साल में मुश्किलें बढ़ती चली गई हैं क्योंकि मौजूदा सरकार गलत तरीके से बनी. शुरू से ही इनकी नीयत सत्ता पाकर लूट मचाने और जनता की मुसीबतों को नजरअंदाज करने की रही है.' उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा कर्नाटक के 'नंदिनी' ब्रांड को खत्म करना चाहती है.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election 2023 : बगावत करने पर कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से निकाला

(पीटीआई-भाषा)

देखें वीडियो

इंडी (कर्नाटक) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General secretary Priyanka Gandhi Vadra) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा प्रहार करते हुए आश्चर्य जताया कि 'सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और सर्वज्ञानी' प्रधानमंत्री को कर्नाटक में '40 प्रतिशत कमीशन सरकार की लूट' नजर क्यों नहीं आई. उन्होंने विजयपुरा जिले में एक चुनावी सभा में यह सवाल भी किया कि 'विकास पुरुष' (मोदी) अब भी ऐसा क्यों कहते हैं कि कर्नाटक का विकास उनका सपना है?

प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुझे ताज्जुब हुआ कि जिन्हें दुनिया, उनके लोग सर्वशक्तिमान, सर्वोपरि, सर्वश्रेष्ठ और विकास पुरुष कह रहे हैं वह यहां आकर कहते हैं कि मेरा सपना था कि कर्नाटक का विकास हो. विकास क्यों नहीं किया? मैं पूछना चाहती हूं कि जब आपकी अपनी सरकार 40 प्रतिशत कमीशन सरकार बनकर जनता को लूट रही थी तो आप क्या कर रहे थे?'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'जब लूट हो रही थी तो आपकी आंखें बंद थीं क्योंकि अपना सपना देख रहे थे. आपने चोरी होने दी, आपने नहीं रोका. आपकी सरकार का नाम 40 प्रतिशत कमीशन सरकार है. ठेकेदार संघ ने चिट्ठी लिखी, सर्वज्ञानी जी का कोई जवाब नहीं आया. ठेकेदार आत्महत्या करते हैं, लेकिन समस्या नहीं दिखती.' प्रियंका गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता इस चुनाव में इधर-उधर की बात करते हैं, लेकिन मुद्दे की बात नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा कि मुद्दा विकास करना, अस्पताल बनाना, किसानों को राहत देना, महिलाओं को महंगाई से राहत देना, युवाओं को रोजगार देना है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया, 'कर्नाटक में साढ़े तीन साल में मुश्किलें बढ़ती चली गई हैं क्योंकि मौजूदा सरकार गलत तरीके से बनी. शुरू से ही इनकी नीयत सत्ता पाकर लूट मचाने और जनता की मुसीबतों को नजरअंदाज करने की रही है.' उन्होंने दावा किया कि कर्नाटक की भाजपा सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपये की लूट की है. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा कर्नाटक के 'नंदिनी' ब्रांड को खत्म करना चाहती है.

ये भी पढ़ें - Karnataka Assembly Election 2023 : बगावत करने पर कांग्रेस ने 24 नेताओं को पार्टी से निकाला

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 3, 2023, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.