बेंगलुरु: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को लेकर बात सामने आई है कि पार्टी के टिकट को लेकर दबाव है, लेकिन किसकी जीत हो सकती है, इसके आधार पर आलाकमान से चर्चा के बाद टिकट को अंतिम रूप दिया जाएगा. केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी.
अपने सरकारी आवास कावेरी में पत्रकारों से बातचीत में बीएस येदुरप्पा ने कहा कि मैं शाम को टिकट तय करने दिल्ली जा रहा हूं. क्योंकि लिस्ट बनानी है तो बड़े लोगों से बात करनी है. उन्होंने कहा कि सभी से चर्चा कर सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. यह सही है कि टिकट के लिए बहुत दबाव है. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए दो-तीन नाम पहले ही फाइनल कर हाईकमान को भेज दिए गए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि मैं और मुख्यमंत्री तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति दिल्ली जाएंगे. हम चर्चा करेंगे कि कौन जीत सकता है और जल्द ही सूची जारी करेंगे. टिकट को लेकर शुक्रवार को शाम दिल्ली में प्रारंभिक बैठक होनी है. येदियुरप्पा बैठक में शामिल होने के लिए शुक्रवार सुबह दिल्ली रवाना होने के लिए तैयार थे. लेकिन, प्रारंभिक बैठक रद्द होने के मद्देनजर येदियुरप्पा ने सुबह दिल्ली जाना रद्द कर दिया और शुक्रवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक, जो पार्टी की शीर्ष समिति है, शनिवार को नई दिल्ली में होगी, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा. रविवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और उस बैठक में सहमति बनाकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी.