ETV Bharat / bharat

karnataka Assembly Election 2023 : कर्नाटक चुनाव में कहीं पिता आगे तो कहीं बेटा-बेटी, पढ़ें खबर

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के लिए मतगणना जारी है. आज के नतीजों से कई दिग्गज नेताओं के राजनीतिक जीवन का सफर तय होगा. इन 224 सीटों में से कई ऐसी सीटें है, जिन पर बाप-बेटी, बाप-बेटा और भाई- भाई की साख दाव पर लगी है. जानें कौन कहां आगे चल रहा है, पढ़ें पूरी खबर....

karnataka Assembly Election 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : May 13, 2023, 1:36 PM IST

बेंगलुरू : 10 को मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से ही वोटों का गिनती हो रही है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन के सफर का फैसला आज होगा. इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहीं बाप-बेटे की जोड़ी है तो कहीं बेटी ने पिता के संग सियासी जंग छेड़ी है. एक ही परिवार के कई सदस्य अलग-अलग सीटों पर आमने-सामने हैं. आइए जानते हैं ऐसी जोड़ियों और उनकी सीटों के बारे में....

1. पूर्व मंत्री रामलिंगम रेड्डी कर्नाटक की बीटीएस लेआउट सीट से खड़े हैं. तो वहीं, उनकी बेटी विधायक सौम्या रेड्डी जयनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस तरह बाप-बेटी की जोड़ी चुनावी रण में उतरी हैं. Ramalingam Reddy 11443 वोटो के मार्जिन से के.आर. श्रीधर से आगे चल रहे हैं. तो वहीं, उनकी उनकी बेटी सौम्या रेड्डी सी के राममूर्ति से 2203 सीटों से पीछे चल रही हैं.

2. कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से जेडीएस नेता GT देवेगौड़ा चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनके बेटे हरीश गौड़ा हुनसूर से चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस तरह बाप-बेटे की जोड़ी चुनावी मैदान में उतरी हैं. GT देवेगौड़ा 21547 वोटों से S. SIDDEGOWDA से आगे चल रही है. वहीं, हरीश गौड़ा भी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.

3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार देवनहल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने केएच मुनियप्पा को चुनावी मैदान में उतारा है.जो अपनी सीट पर NISARGA NARAYANASWAMY L.N से आगे चल रहे हैं. तो वहीं, उनकी बेटी रुपकला एम केजीएफ से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी रण में हैं और वह भी अपनी सीट पर S. RAJENDRAN से आगे चल रही है. इस तरह बाप-बेटी की जोड़ी चुनावी मैदान में दो अलग-अलग सीट से चुनावी रण में हैं.

4. कर्नाटक चुनाव में जेडीएस पार्टी से बाप-बेटे और भाई तीनों की साख दांव पर है. कर्नाटक के चन्नापटना सीट से जेडीएस के प्रमुख नेता HD KumarSwammi चुनावी मैदान में हैं. वह अपने सीट पर सी.पी. योगेश्वर से 524 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो उनके बेटे एचडी रेवन्ना होलेनरसीपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रेवन्ना के भाई और कुमारस्वामी के दूसरे बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

5. कांग्रेस के दिग्गज नेता शमुनूर शिवशंकरप्पा कर्नाटक के दावणगेरे दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अजय कुमार बी.जी से 27888 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो उनके बेटे एसएस मल्लिकार्जुन कांग्रेस के टिकट पर ही दावणगेरे उत्तर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह भी अपने प्रतिद्वंदी लोकीकेरे नागराज से 23716 वोटो से आगे चल रहे हैं. इस तरह से बाप औरर बेटे की जोड़ी दावणगेरे के उत्तर और दक्षिण सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें : Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

बेंगलुरू : 10 को मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की आज मतगणना हो रही है. सुबह 8 बजे से ही वोटों का गिनती हो रही है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन के सफर का फैसला आज होगा. इन सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहीं बाप-बेटे की जोड़ी है तो कहीं बेटी ने पिता के संग सियासी जंग छेड़ी है. एक ही परिवार के कई सदस्य अलग-अलग सीटों पर आमने-सामने हैं. आइए जानते हैं ऐसी जोड़ियों और उनकी सीटों के बारे में....

1. पूर्व मंत्री रामलिंगम रेड्डी कर्नाटक की बीटीएस लेआउट सीट से खड़े हैं. तो वहीं, उनकी बेटी विधायक सौम्या रेड्डी जयनगर सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस तरह बाप-बेटी की जोड़ी चुनावी रण में उतरी हैं. Ramalingam Reddy 11443 वोटो के मार्जिन से के.आर. श्रीधर से आगे चल रहे हैं. तो वहीं, उनकी उनकी बेटी सौम्या रेड्डी सी के राममूर्ति से 2203 सीटों से पीछे चल रही हैं.

2. कर्नाटक की चामुंडेश्वरी सीट से जेडीएस नेता GT देवेगौड़ा चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनके बेटे हरीश गौड़ा हुनसूर से चुनावी रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस तरह बाप-बेटे की जोड़ी चुनावी मैदान में उतरी हैं. GT देवेगौड़ा 21547 वोटों से S. SIDDEGOWDA से आगे चल रही है. वहीं, हरीश गौड़ा भी अपनी सीट पर आगे चल रहे हैं.

3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार देवनहल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस ने केएच मुनियप्पा को चुनावी मैदान में उतारा है.जो अपनी सीट पर NISARGA NARAYANASWAMY L.N से आगे चल रहे हैं. तो वहीं, उनकी बेटी रुपकला एम केजीएफ से कांग्रेस की टिकट पर चुनावी रण में हैं और वह भी अपनी सीट पर S. RAJENDRAN से आगे चल रही है. इस तरह बाप-बेटी की जोड़ी चुनावी मैदान में दो अलग-अलग सीट से चुनावी रण में हैं.

4. कर्नाटक चुनाव में जेडीएस पार्टी से बाप-बेटे और भाई तीनों की साख दांव पर है. कर्नाटक के चन्नापटना सीट से जेडीएस के प्रमुख नेता HD KumarSwammi चुनावी मैदान में हैं. वह अपने सीट पर सी.पी. योगेश्वर से 524 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो उनके बेटे एचडी रेवन्ना होलेनरसीपुरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, रेवन्ना के भाई और कुमारस्वामी के दूसरे बेटे निखिल कुमारस्वामी रामनगर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

5. कांग्रेस के दिग्गज नेता शमुनूर शिवशंकरप्पा कर्नाटक के दावणगेरे दक्षिण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह अजय कुमार बी.जी से 27888 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो उनके बेटे एसएस मल्लिकार्जुन कांग्रेस के टिकट पर ही दावणगेरे उत्तर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वह भी अपने प्रतिद्वंदी लोकीकेरे नागराज से 23716 वोटो से आगे चल रहे हैं. इस तरह से बाप औरर बेटे की जोड़ी दावणगेरे के उत्तर और दक्षिण सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

पढ़ें : Chief Minister race in Karnataka : मतगणना के रुझान पर ही मुख्यमंत्री का उछलने लगा नाम, सिद्धारमैया के बेटे ने किया दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.