ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में नाटक मंचन के दौरान कलाकार की हार्ट अटैक से मौत - दिल का दौरा पड़ने से मौत

कर्नाटक में नाटक मंचन के दौरान एक कलाकार की मौत हो गई (Artist died of heart attack on stage). कलाकार नानजैया बेहोश होकर गिर पड़े तो वहां के लोगों ने उन्हें तुरंत मलावल्ली टाउन तालुक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Artist died of heart attack on stage
कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 3:30 PM IST

देखिए वीडियो

मांड्या : नाटक के मंचन के दौरान एक कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक के बांडुर गांव की है. नाटक का मंचन गांव के बसवाना मंदिर में हो रहा था, जिस दौरान नानजैया (46) की मौत हुई (Artist died of heart attack on stage).

कुरुक्षेत्र के नाटक 'कृष्ण संधना' (Krishna Sandhana) में 'सार्थकी' (Sarthaki) की भूमिका निभा रहे नानजैया ने मंच पर अंतिम सांस ली. घटना के बाद सह कलाकारों ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया. दरअसल मालवल्ली तालुक के विभिन्न गांवों के कलाकारों ने एक पौराणिक नाटक का आयोजन किया था. साथी कलाकारों ने बताया कि पौराणिक नाटक कुरुक्षेत्र में सार्थकी का किरदार निभाने के दौरान नानजैया को मंच पर ही दिल का दौरा पड़ गया, और वह गिर गए.

जब कलाकार नानजैया बेहोश हो गए, तो वहां के लोगों ने उन्हें तुरंत मलावल्ली टाउन तालुक अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंच पर दिल का दौरा पड़ने से नानजैया के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि जुलाई 2022 में तमिलनाडु में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां इरोड में कुप्पनथुराई में राजय्यन साथी कलाकारों के साथ एक ईरानी नाटक की प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान वह गिर पड़े. लोगों ने काफी देर तक यही समझा कि ये नाटक का पार्ट है. लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं उठे तो राजय्यन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सितंबर 2022 में जम्मू के बिश्नाह में एक कार्यक्रम के दौरान डांस करते हुए एक कलाकार की मंच पर ही मौत का मामला सामने आया था.

पढ़ें- तमिलनाडु : नाटक की प्रस्तुति देते समय कलाकार की मौत

देखिए वीडियो

मांड्या : नाटक के मंचन के दौरान एक कलाकार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. घटना मांड्या जिले के मालवल्ली तालुक के बांडुर गांव की है. नाटक का मंचन गांव के बसवाना मंदिर में हो रहा था, जिस दौरान नानजैया (46) की मौत हुई (Artist died of heart attack on stage).

कुरुक्षेत्र के नाटक 'कृष्ण संधना' (Krishna Sandhana) में 'सार्थकी' (Sarthaki) की भूमिका निभा रहे नानजैया ने मंच पर अंतिम सांस ली. घटना के बाद सह कलाकारों ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक दिया. दरअसल मालवल्ली तालुक के विभिन्न गांवों के कलाकारों ने एक पौराणिक नाटक का आयोजन किया था. साथी कलाकारों ने बताया कि पौराणिक नाटक कुरुक्षेत्र में सार्थकी का किरदार निभाने के दौरान नानजैया को मंच पर ही दिल का दौरा पड़ गया, और वह गिर गए.

जब कलाकार नानजैया बेहोश हो गए, तो वहां के लोगों ने उन्हें तुरंत मलावल्ली टाउन तालुक अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी जांच करने वाले डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंच पर दिल का दौरा पड़ने से नानजैया के गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि जुलाई 2022 में तमिलनाडु में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां इरोड में कुप्पनथुराई में राजय्यन साथी कलाकारों के साथ एक ईरानी नाटक की प्रस्तुति दे रहे थे. इसी दौरान वह गिर पड़े. लोगों ने काफी देर तक यही समझा कि ये नाटक का पार्ट है. लेकिन जब काफी देर तक वह नहीं उठे तो राजय्यन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, सितंबर 2022 में जम्मू के बिश्नाह में एक कार्यक्रम के दौरान डांस करते हुए एक कलाकार की मंच पर ही मौत का मामला सामने आया था.

पढ़ें- तमिलनाडु : नाटक की प्रस्तुति देते समय कलाकार की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.