ETV Bharat / bharat

Watch: कर्नाटक में यशवंतपुर एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेनें प्रभावित - yesvantpur express

कर्नाटक में करातगी-यशवंतरपुर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई है. हालांकि रूट बहाल होने तक कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. Karatagi Yesvantpur Express train derails in karnataka, train derails in karnataka, karnataka train.

yesvantpur express
यशवंतपुर एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 6:46 PM IST

देखिए वीडियो

गंगावती (कोप्पल): करातगी-यशवंतपुर ट्रेन (Karatagi Yesvantpur Express train) संख्या 16545 का इंजन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे करातगी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया (train derails in karnataka). लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा खतरा टल गया. ट्रेन में सैकड़ों यात्री थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

तकनीकी कारणों से जैसे ही पता चला कि इंजन के आगे का पहिया पटरी से उतर गया है, लोको पायलट तुरंत सतर्क हो गया और उसने ट्रेन की गति कम कर ट्रेन को नियंत्रित किया. हालांकि ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और डिब्बे ट्रैक पर बने रहे.

यह घटना तब हुई जब बेंगलुरु के यशवंतपुर से रवाना हुई ट्रेन करातगी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी. ट्रेन में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने के लिए होसपेट से क्रेन मंगाई गई. स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि करातगी से हुबली रूट पर चलने वाली दोपहर 2.15 बजे की ट्रेन रोक दी गई.

बेशक, करातगी-यशवंतरपुर ट्रेन 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है, करातगी स्टेशन के पास पहुंचते ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक कम हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया. दक्षिण पश्चिम मंडल रेल प्रबंधक समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में गंगावती और करातगी के बीच चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन नंबर 07381 एसएसएस हुबली-करातगी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 16546 करातगी-यशवंतपुरा एक्सप्रेस पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें

Bihar Train Accident : 128 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, ड्राइवर ने अचानक क्यों लगाया इमरजेंसी ब्रेक?

देखिए वीडियो

गंगावती (कोप्पल): करातगी-यशवंतपुर ट्रेन (Karatagi Yesvantpur Express train) संख्या 16545 का इंजन मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे करातगी रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गया (train derails in karnataka). लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा खतरा टल गया. ट्रेन में सैकड़ों यात्री थे, लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

तकनीकी कारणों से जैसे ही पता चला कि इंजन के आगे का पहिया पटरी से उतर गया है, लोको पायलट तुरंत सतर्क हो गया और उसने ट्रेन की गति कम कर ट्रेन को नियंत्रित किया. हालांकि ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया और डिब्बे ट्रैक पर बने रहे.

यह घटना तब हुई जब बेंगलुरु के यशवंतपुर से रवाना हुई ट्रेन करातगी रेलवे स्टेशन के पास पहुंच रही थी. ट्रेन में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे. लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

पटरी से उतरे इंजन को पटरी पर लाने के लिए होसपेट से क्रेन मंगाई गई. स्टेशन अधिकारियों ने बताया कि करातगी से हुबली रूट पर चलने वाली दोपहर 2.15 बजे की ट्रेन रोक दी गई.

बेशक, करातगी-यशवंतरपुर ट्रेन 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है, करातगी स्टेशन के पास पहुंचते ही 20 से 30 किमी प्रति घंटे तक कम हो गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ा हादसा टल गया. दक्षिण पश्चिम मंडल रेल प्रबंधक समेत वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाद में गंगावती और करातगी के बीच चलने वाली ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन नंबर 07381 एसएसएस हुबली-करातगी पैसेंजर, ट्रेन संख्या 16546 करातगी-यशवंतपुरा एक्सप्रेस पर असर पड़ा है.

ये भी पढ़ें

Bihar Train Accident : 128 किमी की रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, ड्राइवर ने अचानक क्यों लगाया इमरजेंसी ब्रेक?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.