ETV Bharat / bharat

सिनेमा हॉल से पहले कोर्ट में दिखाई जाएगी फिल्म जुग जुग जियो, लेखक विशाल ने बतायी शिकायत की वजह - Karan Johar film in controversy

निर्माता और निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो रिलीज से पहले ही विवादों (film Jug Jugg Jeeyo in controversy) में है. इस कहानी के मूल लेखक विशाल ने इसकी शिकायत की. मंगलवार को रांची की अदालत में फिल्म की स्क्रिनिंग (film screening in court) होगी.

film Jug Jugg Jeeyo in controversy
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:53 PM IST

रांचीः देश के चर्चित निर्माता और निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो (Karan Johar film Jug Jugg Jeeyo) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. उनपर कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगा है. कल यानी 21 जून को रांची के कर्मशियल कोर्ट में फिल्म की स्क्रिनिंग (film screening in court) होने वाली है. तब जाकर सच और झूठ का पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म जुगयुग जियो की कहानी चोरी के मामले पर अदालत में सुनवाई, 21 जून को कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

दरअसल, रांची के रहने वाले विशाल सिंह का दावा है कि उन्होंने बन्नी रानी नाम से कहानी तैयारी की थी. इसका सिनोप्सिस धर्मा प्रोडक्शन को भेजा था. लेकिन फरवरी 2020 के बाद कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप हो गया. लेकिन पिछले दिनों जब उन्होंने करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर देखा तो उनके होश उड़ गये. पूरे मसले पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने याचिकाकर्ता विशाल सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि वह छोटे शहरों के टैलेंट के साथ हो रही नाइंसाफी का पर्दाफाश करना चाहते हैं. वह बताना चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष पर बैठे लोग कैसे किसी की मेहनत उड़ा ले जाते हैं.

लेखक विशाल के साथ ब्यूरो चीफ राजेश सिंह की बातचीत

आपको बता दें कि विशाल सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व आई जज्बा फिल्म में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम किया था. वह चार्टड अकाउंटेंट भी हैं. उनकी फिल्मों में बेहद रूचि है. उनका मानना है कि जब हैदराबाद में बाहुबलि बन सकती तो शानदार लोकेशन की वजह से रांची में भी बड़ी बड़ी फिल्में बनेंगी. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि देश में ऐसा पहली बार होगा कि किसी बड़े बैनर की फिल्म की स्क्रिनिंग रूपहले पर्दे पर आने से पहले कोर्ट में होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि कोर्ट में साफ हो जाएगा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरूण धवन और कियारा अडवानी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. इसी शुक्रवार (24 जून) को फिल्म रिलीज करने की तैयारी है.

अधिवक्ता सौरभ अरूण

ईधर, विशाल सिंह के अधिवक्ता सौरभ वरूण ने बताया कि 21 जून को सुबह 8.30 बजे जस्टिस एमसी झा की अदालत में इसपर बहस होगी. फिर सेकेंड हाफ में फिल्म की स्क्रिनिंग (film Jug Jugg Jeeyo in controversy) होनी है. उन्होंने कहा कि करण जौहर की तरफ से एफीडेविट फाइल कर कोर्ट से आग्रह किया गया है कि विशाल सिंह और उनके वकील को फिल्म की स्क्रिनिंग में शामिल नहीं किया जाए.

रांचीः देश के चर्चित निर्माता और निर्देशक करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो (Karan Johar film Jug Jugg Jeeyo) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. उनपर कॉपी राइट के उल्लंघन का आरोप लगा है. कल यानी 21 जून को रांची के कर्मशियल कोर्ट में फिल्म की स्क्रिनिंग (film screening in court) होने वाली है. तब जाकर सच और झूठ का पता चल पाएगा.

इसे भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म जुगयुग जियो की कहानी चोरी के मामले पर अदालत में सुनवाई, 21 जून को कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

दरअसल, रांची के रहने वाले विशाल सिंह का दावा है कि उन्होंने बन्नी रानी नाम से कहानी तैयारी की थी. इसका सिनोप्सिस धर्मा प्रोडक्शन को भेजा था. लेकिन फरवरी 2020 के बाद कोरोना की वजह से फिल्म इंडस्ट्री का काम ठप हो गया. लेकिन पिछले दिनों जब उन्होंने करण जौहर की आने वाली फिल्म जुग जुग जियो का ट्रेलर देखा तो उनके होश उड़ गये. पूरे मसले पर ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने याचिकाकर्ता विशाल सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि वह छोटे शहरों के टैलेंट के साथ हो रही नाइंसाफी का पर्दाफाश करना चाहते हैं. वह बताना चाहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में शीर्ष पर बैठे लोग कैसे किसी की मेहनत उड़ा ले जाते हैं.

लेखक विशाल के साथ ब्यूरो चीफ राजेश सिंह की बातचीत

आपको बता दें कि विशाल सिंह ने कुछ वर्ष पूर्व आई जज्बा फिल्म में बतौर क्रिएटिव प्रोड्यूसर काम किया था. वह चार्टड अकाउंटेंट भी हैं. उनकी फिल्मों में बेहद रूचि है. उनका मानना है कि जब हैदराबाद में बाहुबलि बन सकती तो शानदार लोकेशन की वजह से रांची में भी बड़ी बड़ी फिल्में बनेंगी. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि देश में ऐसा पहली बार होगा कि किसी बड़े बैनर की फिल्म की स्क्रिनिंग रूपहले पर्दे पर आने से पहले कोर्ट में होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि कोर्ट में साफ हो जाएगा कि कौन सच्चा है और कौन झूठा. आपको बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरूण धवन और कियारा अडवानी प्रमुख किरदार निभा रहे हैं. इसी शुक्रवार (24 जून) को फिल्म रिलीज करने की तैयारी है.

अधिवक्ता सौरभ अरूण

ईधर, विशाल सिंह के अधिवक्ता सौरभ वरूण ने बताया कि 21 जून को सुबह 8.30 बजे जस्टिस एमसी झा की अदालत में इसपर बहस होगी. फिर सेकेंड हाफ में फिल्म की स्क्रिनिंग (film Jug Jugg Jeeyo in controversy) होनी है. उन्होंने कहा कि करण जौहर की तरफ से एफीडेविट फाइल कर कोर्ट से आग्रह किया गया है कि विशाल सिंह और उनके वकील को फिल्म की स्क्रिनिंग में शामिल नहीं किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.