ETV Bharat / bharat

Kapurthala Jail Search Operation: कपूरथला मॉडर्न जेल में चला सर्च ऑपरेशन, नशीले पदार्थ और स्मार्टफोन जब्त, दो के खिलाफ मामला - कपूरथला जेल सर्च ऑपरेशन

कपूरथला मॉडर्न जेल (Kapurthala Modern Jail) में बुधवार को पुलिस द्वारा किये गए औचक सर्च आपरेशन (Kapurthala Jail Search Operation) में नशीले पदार्थ, स्मार्ट फोन और सिम कार्ड बरामद किये गए. इस मामले में दो कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. narcotics and smartphone seized

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 25, 2023, 10:09 PM IST

कपूरथला : पंजाब के कपूरथला मॉडर्न जेल में बुधवार को औचक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद जेल से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किये गए. इस तलाशी अभियान के बाद सहायक अधीक्षक अब्दुल हमीद और सुरिंदर पाल सिंह की शिकायत पर कोतवाली थाने में चार कैदियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं. मामले की जांच जारी रखी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जेल में कैदियों के लिए बैन सामानों और मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जेल की बराकों में बुधवार को औचक तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान 23 ग्राम नशीले पदार्थ, 2 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए. इस मामले में चार कैदियों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

बरामद हुआ बैन सामान : सहायक अधीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अब्दुल हमीद ने बताया कि सीआरपीएफ टीम और जेल सुरक्षा कर्मियों के साथ जेल के कैम्पस में औचक तलाशी अभियान चलाया गया. बराक की तलाशी के दौरान 23 ग्राम नशीला पदार्थ, दो स्मार्टफोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज : कपूरथला मॉडर्न जेल के दो सहायक अधीक्षकों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने विचाराधीन कैदी हरप्रीत सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हरप्रीत सिंह अमृतसर का रहने वाला है, जबकि गगनदीप जालंधर के गोविंद नगर का निवासी है. दोनों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

कपूरथला : पंजाब के कपूरथला मॉडर्न जेल में बुधवार को औचक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद जेल से नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किये गए. इस तलाशी अभियान के बाद सहायक अधीक्षक अब्दुल हमीद और सुरिंदर पाल सिंह की शिकायत पर कोतवाली थाने में चार कैदियों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गए हैं. मामले की जांच जारी रखी गई है.

जानकारी के मुताबिक, जेल में कैदियों के लिए बैन सामानों और मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जेल की बराकों में बुधवार को औचक तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान 23 ग्राम नशीले पदार्थ, 2 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड बरामद किए गए. इस मामले में चार कैदियों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

बरामद हुआ बैन सामान : सहायक अधीक्षक सुरिंदरपाल सिंह और अब्दुल हमीद ने बताया कि सीआरपीएफ टीम और जेल सुरक्षा कर्मियों के साथ जेल के कैम्पस में औचक तलाशी अभियान चलाया गया. बराक की तलाशी के दौरान 23 ग्राम नशीला पदार्थ, दो स्मार्टफोन और तीन सिम कार्ड बरामद हुए.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज : कपूरथला मॉडर्न जेल के दो सहायक अधीक्षकों की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने विचाराधीन कैदी हरप्रीत सिंह और गगनदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हरप्रीत सिंह अमृतसर का रहने वाला है, जबकि गगनदीप जालंधर के गोविंद नगर का निवासी है. दोनों के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.