ETV Bharat / bharat

लव-ट्रायंगल में दरोगा ने जहर खाकर दी जान, पुलिस आयुक्त करेंगे मामले की तफ्तीश

उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिधनू थाने में तैनात एक दरोगा ने लव ट्रायंगल में बीते 10 नवंबर को जहर खा लिया था. रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत (kanpur sub inspector commits suicide in love triangle) हो गयी. इस मामले की जांच पुलिस आयुक्त करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 12:39 PM IST

कानपुर: बिधनू थाने में तैनात दरोगा ने लव ट्रायंगल में बीते 10 नवंबर को जहर खा लिया था. हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी उसे हैलट ले गए थे. जहां से उसे गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया था. रीजेंसी अस्पताल में आईसीयू में दरोगा का इलाज चल रहा था. देर रात इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच वो और पुलिस आयुक्त करेंगे. इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

कानपुर आउटर के बिधनू थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह की पूर्व में फजलगंज थाने में तैनाती के दौरान एक महिला कांस्टेबल से नजदीकी बढ़ गई थी. जब दरोगा की तैनाती बिधनू में हुई तो महिला कांस्टेबल ने उससे दूरी बना ली. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने फजलगंज थाने में तैनात एक दूसरे पुलिसकर्मी को दिल दे दिया.

महिला कांस्टेबल से लव ट्रायंगल: लव ट्रायंगल की चर्चा थाने में आम हो गई. दस नवंबर को अनूप और महिला कांस्टेबल के बीच दूरी बढ़ाने और फोन न उठाने को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज दरोगा अनूप सिंह फजलगंज थाने नशे के हालात में पहुंच गया. यहां पर उन्होंने महिला कांस्टेबल की जानकारी ली. जहां पर वह किराए में रहती थी, वहां पहुंच गया लेकिन महिला कांस्टेबल सामने नहीं आई. इससे वह काफी दुखी थे.

इस केस में निलंबित था दरोगा: घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के बिधनू थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह पर पिछले महीने रोड किनारे चल रहे मौरंग धुलाई के अवैध ट्यूबवेल संचालक के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा था. इस पर कानपुर एसपी आउटर ने 14 सितंबर को दरोगा अनूप सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. साथ ही मामले की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी गई थी. अभी मामले की जांच चल रही है. इसके चलते भी दरोगा परेशान रहता था (kanpur sub inspector commits suicide in love triangle).

ये भी पढ़ें- मशहूर कोरियोग्राफर शीतल त्यागी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, जानें क्या कह रहे लोग

कानपुर: बिधनू थाने में तैनात दरोगा ने लव ट्रायंगल में बीते 10 नवंबर को जहर खा लिया था. हालत बिगड़ने पर साथी पुलिसकर्मी उसे हैलट ले गए थे. जहां से उसे गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल रेफर कर दिया गया था. रीजेंसी अस्पताल में आईसीयू में दरोगा का इलाज चल रहा था. देर रात इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि अब इस पूरे मामले की जांच वो और पुलिस आयुक्त करेंगे. इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

कानपुर आउटर के बिधनू थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह की पूर्व में फजलगंज थाने में तैनाती के दौरान एक महिला कांस्टेबल से नजदीकी बढ़ गई थी. जब दरोगा की तैनाती बिधनू में हुई तो महिला कांस्टेबल ने उससे दूरी बना ली. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने फजलगंज थाने में तैनात एक दूसरे पुलिसकर्मी को दिल दे दिया.

महिला कांस्टेबल से लव ट्रायंगल: लव ट्रायंगल की चर्चा थाने में आम हो गई. दस नवंबर को अनूप और महिला कांस्टेबल के बीच दूरी बढ़ाने और फोन न उठाने को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज दरोगा अनूप सिंह फजलगंज थाने नशे के हालात में पहुंच गया. यहां पर उन्होंने महिला कांस्टेबल की जानकारी ली. जहां पर वह किराए में रहती थी, वहां पहुंच गया लेकिन महिला कांस्टेबल सामने नहीं आई. इससे वह काफी दुखी थे.

इस केस में निलंबित था दरोगा: घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के बिधनू थाने में तैनात दरोगा अनूप सिंह पर पिछले महीने रोड किनारे चल रहे मौरंग धुलाई के अवैध ट्यूबवेल संचालक के नाबालिग बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगा था. इस पर कानपुर एसपी आउटर ने 14 सितंबर को दरोगा अनूप सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. साथ ही मामले की जांच सीओ घाटमपुर को सौंपी गई थी. अभी मामले की जांच चल रही है. इसके चलते भी दरोगा परेशान रहता था (kanpur sub inspector commits suicide in love triangle).

ये भी पढ़ें- मशहूर कोरियोग्राफर शीतल त्यागी की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, जानें क्या कह रहे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.