ETV Bharat / bharat

कानपुर की पहली मेट्रो की महिला ट्रेन ऑपरेटर ने कहा, 'गौरवान्वित महसूस करती हूं'

उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को पीएम मोदी ने कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो ट्रेन से सफर भी किया. जिस मेट्रो ट्रेन में पीएम ने सफर किया उसे कानपुर की रहने वाले ज्योति शुक्ला ने ऑपरेट किया था. ETV Bharat ने कानपुर मेट्रो की महिला लोको पॉयलट ज्योति शुक्ला से बातचीत की.

कानपुर
कानपुर
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 11:54 AM IST

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो सेवा का शुभारंभ (Kanpur Metro inaugrated by PM Modi) किया. उसके बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान कानपुर की पहली मेट्रो का संचालन एक महिला ट्रेन ऑपरेटर ने किया. बातचीत के दौरान महिला ऑपरेटर ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

ETV Bharat से बातचीत के दौरान कानपुर की पहली मेट्रो ट्रेन को चलाने वाली महिला ट्रेन ऑपरेटर ज्योति शुक्ला ने बताया कि वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. क्योंकि, वह कानपुर की ही रहने वाली हैं और उन्हें कानपुर की पहली मेट्रो चलाने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि वह पांच सालों से मेट्रो ट्रेन चला रही हैं. इससे पहले वह लखनऊ में मेट्रो चला रही थीं.

कानपुर की पहली मेट्रो
कानपुर की पहली मेट्रो

उन्होंने अब तक 60000 किलोमीटर मेट्रो चलाई है. वहीं, अब कानपुर में मेट्रो चलाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. ज्योति ने बताया कि कानपुर मेट्रो में खासियत भी है. यह अन्य मेट्रो से थोड़ी अलग भी है. इसमें अंडरग्राउंड बिजली के वायर बिछे हैं. इसके ऊपर चलने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.

पीएम ने दी जिले को बड़ी सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने IIT Kanpur के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक मेट्रो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ यात्रा की. आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी पीएम मोदी ने देखा था.

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो सेवा का शुभारंभ (Kanpur Metro inaugrated by PM Modi) किया. उसके बाद पीएम मोदी ने मेट्रो में सफर भी किया. इस दौरान कानपुर की पहली मेट्रो का संचालन एक महिला ट्रेन ऑपरेटर ने किया. बातचीत के दौरान महिला ऑपरेटर ने कहा कि वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

ETV Bharat से बातचीत के दौरान कानपुर की पहली मेट्रो ट्रेन को चलाने वाली महिला ट्रेन ऑपरेटर ज्योति शुक्ला ने बताया कि वह खुद को काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. क्योंकि, वह कानपुर की ही रहने वाली हैं और उन्हें कानपुर की पहली मेट्रो चलाने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने बताया कि वह पांच सालों से मेट्रो ट्रेन चला रही हैं. इससे पहले वह लखनऊ में मेट्रो चला रही थीं.

कानपुर की पहली मेट्रो
कानपुर की पहली मेट्रो

उन्होंने अब तक 60000 किलोमीटर मेट्रो चलाई है. वहीं, अब कानपुर में मेट्रो चलाकर उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. ज्योति ने बताया कि कानपुर मेट्रो में खासियत भी है. यह अन्य मेट्रो से थोड़ी अलग भी है. इसमें अंडरग्राउंड बिजली के वायर बिछे हैं. इसके ऊपर चलने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी.

पीएम ने दी जिले को बड़ी सौगात

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने IIT Kanpur के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने कानपुर मेट्रो का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मोती झील स्टेशन तक मेट्रो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ यात्रा की. आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर लगाई गई प्रदर्शनी को भी पीएम मोदी ने देखा था.

Last Updated : Dec 29, 2021, 11:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.