ETV Bharat / bharat

कन्नौज : गंगा किनारे बसी इत्र की राजधानी, फिजा में घुली महक से करोड़ों का कारोबार - kannauj famous for perfume fragrance

यूपी के कन्नौज को इत्र की राजधानी कहा जाता है. यहां बनाया जाने वाला इत्र अपने पारंपरिक तरीके के लिए भी जाना जाता है. कन्नौज से इसकी सप्लाई देश के अलावा खाड़ी देशों और यूरोप देशों में भी होती है. पेश है इत्र की महक में लिपटे इस शहर की स्पेशल रिपोर्ट...

कन्नौज
कन्नौज
author img

By

Published : May 20, 2021, 9:47 PM IST

कन्नौज : मोक्षदायनी पतित पावनी मां गंगा के तट के किनारे बसा कन्नौज शहर राजा हर्षवर्धन की राजधानी रहा है. कन्नौज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए देश भर में जाना जाता है. दुनिया भर में भी कन्नौज अपने इत्र की खुशबू लिए प्रख्यात है. कहा जाता है कि कन्नौज में इत्र नालियों में बहता है. इत्र की खुशबू के लिए मशहूर इस शहर को इत्र की राजधानी भी कहा जाता है. कन्नौज में इत्र बनाने का काम करीब 17वीं शताब्दी से होता चला आ रहा है. यहां पर इत्र पारंपरिक तरीके से बनाए जाने के लिए प्रसिद्ध है. तांबे के बड़े-बड़े भवकों में गुलाब, बेला, चमेली, गेंदा समेत अन्य फूलों का आसवन विधि से सुगंध निकालकर इत्र तैयार किया जाता है. यहां पर इत्र बनाने के करीब 350 से ज्यादा कारखाने मौजूद हैं. कन्नौज का इत्र देश के अलावा खाड़ी देश और यूरोपीय देशों में भी सप्लाई किया जाता है. इत्र के व्यापार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है. इत्र कारोबार की वजह से यहां भीनी-भीनी खुशबू हवाओं में महकती रहती है. गुलाब के इत्र के अलावा यहां पर देश का सबसे महंगा इत्र अदरऊद भी बनाया जाता है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए किलो तक होती है.

फूल चुनते किसान.
फूल चुनते किसान.

कन्नौज के इत्र का इतिहास
कन्नौज में इत्र बनाने का इतिहास करीब 17वीं शताब्दी का है. जानकार बताते हैं कि इत्र बनाने का तरीका फारस के कारीगरों से मिला था. इत्र को लेकर एक कहावत प्रचलित है कि 17वीं शताब्दी में जब मुगल सम्राट जहांगीर की बेगम नूरजहां जिस कुंड में स्नान करती थीं, उसमें गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर डाला जाता था. नूरजहां ने एक बार देखा कि गुलाब की पंखुड़ियां पानी में तेल छोड़ रही हैं. जिसके बाद गुलाब के फूलों से सुंगधित तेल निकालने की कवायद शुरू की गई. जिसके बाद जहांगीर ने भी सुगंध निकालने के लिए शोध को बढ़ावा दिया. यह भी कहा जाता है कि कन्नौज के कुछ लोगों ने पहली बार नूरजहां के लिए फूलों से सुगंधित तेल निकाला था. उस समय से लेकर आज तक इत्र बनाने की विधि में कोई खास बदलाव नहीं आया है. आज भी इत्र के कारखानों में आसवन विधि से तांबे के बड़ी-बड़ी डेगों में इत्र तैयार किया जाता है.

तैयार किया जा रहा इत्र
तैयार किया जा रहा इत्र

आसवन विधि से तैयार किया जाता है कन्नौज का इत्र
इत्र कारोबारी विवेक नारायन मिश्रा बताते हैं कि शहर का हर तीसरा घर किसी न किसी रूप से इत्र के व्यापार से जुड़ा हुआ है. इत्र बनाने के लिए आज भी आसवन विधि का इस्तेमाल किया जाता है. खेतों से तोड़कर लाए गए फूलों को भट्टियों पर लगे विशालकाय तांबे के भवको (डेग) में डाला जाता है. एक भवके में करीब एक क्विंटल फूल तक आ जाते हैं. फूल डालने के बाद इन भवकों के मुंह पर ढक्कन रखकर मिट्टी से कसकर सील कर दिया जाता है. यह सब प्रक्रिया होने के बाद भट्टियों में आग लगा दी जाती है. कई घंटों तक आग सुलगाने के बाद भवकों से निकलने वाली भाप को एक दूसरे बर्तन में एकत्र किया जाता है. जिसको बाद में सुगंधित इत्र में तब्दील कर दिया जाता है.

एक रिपोर्ट

मिट्टी से भी निकाला जाता है इत्र
कन्नौज में मिट्टी से भी सुगंध निकाली जाती है. यहां के कुम्हार एक विशेष प्रकार की मिट्टी जिसको चिका मिट्टी बोला जाता है, उससे लोई बनाकर पकाते हैं. जिसके बाद कुम्हार इत्र व्यापारियों को पकी हुई मिट्टी की लोई को बेच देते हैं. इत्र के कारखानों में पहुंचने के बाद तांबे के बर्तनों में मिट्टी को पकाया जाता है. इसके बाद मिट्टी से निकलने वाली सौंधी खुशबू को बेस ऑयल के साथ मिलाकर इत्र बनाया जाता है. जिसका इस्तेमाल गुटखा और तंबाकू में किया जाता है.

इन देशों में होती है इत्र की सप्लाई
इत्र व्यापारी मोहम्मद आलम बताते हैं कि कन्नौज का इत्र देश के अलावा यूके, यूएस, सऊदी अरब, ओमान, ईराक, ईरान समेत कई देशों में सप्लाई किया जाता है. उन्होंने बताया कि कन्नौज में बनने वाला इत्र पूरी तरह से प्राकृतिक होता है. इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

दुनिया का सबसे महंगा इत्र भी बनता है यहां
कन्नौज में जहां एक ओर सबसे सस्ता इत्र तैयार किया जाता है, वहीं यहां पर दुनिया का सबसे महंगा इत्र भी बनाया जाता है. अदरऊद इत्र सबसे महंगा इत्र माना जाता है. यह इत्र असम की विशेष लकड़ी आसमाकीट से बनाया जाता है. इस इत्र के एक ग्राम की कीमत 5 हजार रुपए तक है. वहीं कुछ इत्र के जानकार बताते है कि अदरऊद की बाजार में कीमत 50 लाख रुपए प्रति किलो तक होती है. वहीं गुलाब से बनने वाला इत्र भी करीब 3 लाख रुपए किलो तक में खरीदा जाता है. गुलाब के अलावा केवड़ा, बेला, केसर, कस्तूरी, चमेली, मेंहदी, कदम, गेंदा, शमामा, शमाम-तूल-अंबर, मास्क-अंबर जैसे इत्र भी तैयार किए जाते हैं. कन्नौज में सुगंधित तेल की कीमत 25 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है.

शीशियों में तैयार इत्र.
शीशियों में तैयार इत्र.

कन्नौज शहर के नजदीक गांवों में फूलों की खेती का विवरण (हेक्टेयर में)

गांवगुलाबबेलागेंदामेंहदी
पैंदाबाद85602015
तहसीपुर10825548
जलालपुर50305278
बरौली05 201033
महाबलीपुर्वा10570426
मिश्रीपुर10383204
वसीरापुर20107441
भाऊखुर्द10061053
वंधवा05030402
रत्नापुर06050301
सारोतोप10061003
जलापुर-पनवारा05320111
महमूदपुर-पैंठ10050309
बाबाहाजी 05030201

कन्नौज में इत्र व्यापार पर एक नजर

  • 350 से ज्यादा कारखाने.
  • 60 से ज्यादा देशों में होता है इत्र का व्यापार.
  • 30 प्रतिशत से ज्यादा कारोबार विदेशी बाजार में होता है.
  • 50 हजार से ज्यादा किसान फूलों की खेती से जुड़े.
  • 60 हजार से ज्यादा लोगों को मिलता है रोजगार.
  • 200 से 300 करोड़ का सालाना टर्नओवर.

कन्नौज : मोक्षदायनी पतित पावनी मां गंगा के तट के किनारे बसा कन्नौज शहर राजा हर्षवर्धन की राजधानी रहा है. कन्नौज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए देश भर में जाना जाता है. दुनिया भर में भी कन्नौज अपने इत्र की खुशबू लिए प्रख्यात है. कहा जाता है कि कन्नौज में इत्र नालियों में बहता है. इत्र की खुशबू के लिए मशहूर इस शहर को इत्र की राजधानी भी कहा जाता है. कन्नौज में इत्र बनाने का काम करीब 17वीं शताब्दी से होता चला आ रहा है. यहां पर इत्र पारंपरिक तरीके से बनाए जाने के लिए प्रसिद्ध है. तांबे के बड़े-बड़े भवकों में गुलाब, बेला, चमेली, गेंदा समेत अन्य फूलों का आसवन विधि से सुगंध निकालकर इत्र तैयार किया जाता है. यहां पर इत्र बनाने के करीब 350 से ज्यादा कारखाने मौजूद हैं. कन्नौज का इत्र देश के अलावा खाड़ी देश और यूरोपीय देशों में भी सप्लाई किया जाता है. इत्र के व्यापार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है. इत्र कारोबार की वजह से यहां भीनी-भीनी खुशबू हवाओं में महकती रहती है. गुलाब के इत्र के अलावा यहां पर देश का सबसे महंगा इत्र अदरऊद भी बनाया जाता है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए किलो तक होती है.

फूल चुनते किसान.
फूल चुनते किसान.

कन्नौज के इत्र का इतिहास
कन्नौज में इत्र बनाने का इतिहास करीब 17वीं शताब्दी का है. जानकार बताते हैं कि इत्र बनाने का तरीका फारस के कारीगरों से मिला था. इत्र को लेकर एक कहावत प्रचलित है कि 17वीं शताब्दी में जब मुगल सम्राट जहांगीर की बेगम नूरजहां जिस कुंड में स्नान करती थीं, उसमें गुलाब की पंखुड़ियों को तोड़कर डाला जाता था. नूरजहां ने एक बार देखा कि गुलाब की पंखुड़ियां पानी में तेल छोड़ रही हैं. जिसके बाद गुलाब के फूलों से सुंगधित तेल निकालने की कवायद शुरू की गई. जिसके बाद जहांगीर ने भी सुगंध निकालने के लिए शोध को बढ़ावा दिया. यह भी कहा जाता है कि कन्नौज के कुछ लोगों ने पहली बार नूरजहां के लिए फूलों से सुगंधित तेल निकाला था. उस समय से लेकर आज तक इत्र बनाने की विधि में कोई खास बदलाव नहीं आया है. आज भी इत्र के कारखानों में आसवन विधि से तांबे के बड़ी-बड़ी डेगों में इत्र तैयार किया जाता है.

तैयार किया जा रहा इत्र
तैयार किया जा रहा इत्र

आसवन विधि से तैयार किया जाता है कन्नौज का इत्र
इत्र कारोबारी विवेक नारायन मिश्रा बताते हैं कि शहर का हर तीसरा घर किसी न किसी रूप से इत्र के व्यापार से जुड़ा हुआ है. इत्र बनाने के लिए आज भी आसवन विधि का इस्तेमाल किया जाता है. खेतों से तोड़कर लाए गए फूलों को भट्टियों पर लगे विशालकाय तांबे के भवको (डेग) में डाला जाता है. एक भवके में करीब एक क्विंटल फूल तक आ जाते हैं. फूल डालने के बाद इन भवकों के मुंह पर ढक्कन रखकर मिट्टी से कसकर सील कर दिया जाता है. यह सब प्रक्रिया होने के बाद भट्टियों में आग लगा दी जाती है. कई घंटों तक आग सुलगाने के बाद भवकों से निकलने वाली भाप को एक दूसरे बर्तन में एकत्र किया जाता है. जिसको बाद में सुगंधित इत्र में तब्दील कर दिया जाता है.

एक रिपोर्ट

मिट्टी से भी निकाला जाता है इत्र
कन्नौज में मिट्टी से भी सुगंध निकाली जाती है. यहां के कुम्हार एक विशेष प्रकार की मिट्टी जिसको चिका मिट्टी बोला जाता है, उससे लोई बनाकर पकाते हैं. जिसके बाद कुम्हार इत्र व्यापारियों को पकी हुई मिट्टी की लोई को बेच देते हैं. इत्र के कारखानों में पहुंचने के बाद तांबे के बर्तनों में मिट्टी को पकाया जाता है. इसके बाद मिट्टी से निकलने वाली सौंधी खुशबू को बेस ऑयल के साथ मिलाकर इत्र बनाया जाता है. जिसका इस्तेमाल गुटखा और तंबाकू में किया जाता है.

इन देशों में होती है इत्र की सप्लाई
इत्र व्यापारी मोहम्मद आलम बताते हैं कि कन्नौज का इत्र देश के अलावा यूके, यूएस, सऊदी अरब, ओमान, ईराक, ईरान समेत कई देशों में सप्लाई किया जाता है. उन्होंने बताया कि कन्नौज में बनने वाला इत्र पूरी तरह से प्राकृतिक होता है. इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

दुनिया का सबसे महंगा इत्र भी बनता है यहां
कन्नौज में जहां एक ओर सबसे सस्ता इत्र तैयार किया जाता है, वहीं यहां पर दुनिया का सबसे महंगा इत्र भी बनाया जाता है. अदरऊद इत्र सबसे महंगा इत्र माना जाता है. यह इत्र असम की विशेष लकड़ी आसमाकीट से बनाया जाता है. इस इत्र के एक ग्राम की कीमत 5 हजार रुपए तक है. वहीं कुछ इत्र के जानकार बताते है कि अदरऊद की बाजार में कीमत 50 लाख रुपए प्रति किलो तक होती है. वहीं गुलाब से बनने वाला इत्र भी करीब 3 लाख रुपए किलो तक में खरीदा जाता है. गुलाब के अलावा केवड़ा, बेला, केसर, कस्तूरी, चमेली, मेंहदी, कदम, गेंदा, शमामा, शमाम-तूल-अंबर, मास्क-अंबर जैसे इत्र भी तैयार किए जाते हैं. कन्नौज में सुगंधित तेल की कीमत 25 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है.

शीशियों में तैयार इत्र.
शीशियों में तैयार इत्र.

कन्नौज शहर के नजदीक गांवों में फूलों की खेती का विवरण (हेक्टेयर में)

गांवगुलाबबेलागेंदामेंहदी
पैंदाबाद85602015
तहसीपुर10825548
जलालपुर50305278
बरौली05 201033
महाबलीपुर्वा10570426
मिश्रीपुर10383204
वसीरापुर20107441
भाऊखुर्द10061053
वंधवा05030402
रत्नापुर06050301
सारोतोप10061003
जलापुर-पनवारा05320111
महमूदपुर-पैंठ10050309
बाबाहाजी 05030201

कन्नौज में इत्र व्यापार पर एक नजर

  • 350 से ज्यादा कारखाने.
  • 60 से ज्यादा देशों में होता है इत्र का व्यापार.
  • 30 प्रतिशत से ज्यादा कारोबार विदेशी बाजार में होता है.
  • 50 हजार से ज्यादा किसान फूलों की खेती से जुड़े.
  • 60 हजार से ज्यादा लोगों को मिलता है रोजगार.
  • 200 से 300 करोड़ का सालाना टर्नओवर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.