ETV Bharat / bharat

Kanika Kapoor in Jodhpur: राजस्थान में बसना चाहती हैं कनिका, बताई खास वजह! - baby Doll in Jodhpur

बेबी डॉल गाने से हिन्दी सिने जगत में अपनी खास पहचान बनाने वाली कनिका कपूर जोधपुर पहुंची (baby Doll in Jodhpur). स्टेज परफॉर्मेंस देने ब्लू सिटी पहुंची सिंगर ने कहा कि ये सिटी उनकी फेवरेट है.

Kanika Kapoor in Jodhpur
Kanika Kapoor in Jodhpur
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 4:47 PM IST

राजस्थान में बसना चाहती हैं कनिका

जोधपुर. सोशल मीडिया पर एक्टिव बेबी डॉल फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर फैन संग फोटो खिंचवाई और होटल पहुंच कर राजस्थान के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कनिका काफी उत्साहित दिखीं (baby Doll in Jodhpur). एयरपोर्ट पर सिंगर सिंपल सोबर लुक में दिखीं. उनके कुछ देर बाद हर दिल अजीज गुरु रंधावा भी पहुंचे. स्टार्स यहां उमेद भवन में उद्योगपति परिवार के फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

यहीं बसना चाहती हूं- एयरपोर्ट से होटल पहुंची कनिका ने अपनी यात्रा का अपडेट दिया. वीडियो संदेश जारी किया. कहा कि सुबह फ्लाइट पकड़कर यात्रा करना बेहद थकाऊ होता है. शूट की तैयारी है. साथ में राजस्थान और जोधपुर के प्रति प्यार को जाहिर किया. बोलीं जोधपुर मेरा सबसे पसंदीदा शहर है और राजस्थान मेरा फेवरेट स्टेट. मुझे यहां आना बहुत पसंद है और बस चले तो मैं यहां बसना चाहूंगी लेकिन ये कब होगा इसका पता नहीं.

कनिका यहां उमेद भवन में आयोजित विवाह समारोह में प्रस्तुति देने आई हैं. कनिका ने एयरपोर्ट पर बताया कि 2023 में उनके कई गानों की एल्बम आने वाली है. कनिका 2012 से सिंगर के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कई हिट बॉलीवुड को दिए हैं.

रेड ऑउटफिट में नजर आईं बेबी डॉल- कनिका बेहद कैजुअल एयरपोर्ट लुक में दिखीं. लाल रंग के आउटफिट में कनिका एयरपोर्ट से निकलती दिखीं. उन्होंने रेड ट्रैक सूट संग व्हाइट क्रॉप स्पेगिटी पहनी थीं और सिर पर कैप पहन रखा था. इसी दौरान एक फैन ने जब उनसे तस्वीर लेने की गुजारिश की तो उन्होंने आत्मीयता से उसकी ख्वाहिश पूरी की. इसके बाद वो कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गई.

बिंदास कनिका- कनिका अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. फैन्स को अकसर इंस्टाग्राम के जरिए अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक को बधाई देते हुए फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में कनिका ऋषि सुनक संग मुलाकात करती नजर आ रही थीं. कनिका ने मई 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम संग दूसरी शादी रचाई थी.

पढ़ें -नए साल के जश्न के लिए रणथंभौर पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका, वरुण भी पत्नी के साथ आए नजर

गुरु रंधावा भी पहुंचे जोधपुर- कनिका कपूर के बाद दोपहर में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी जोधपुर पहुंचे. गुरु भी जोधपुर में विवाह समारोह में शामिल होंगे. वो रात को मेहरानगढ़ में प्रोग्राम देंगे. गुरु के आने की खबर के साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसक एग्जिट प्वाइंट तक पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे. इसके चलते भीड़ को काबू करने के लिए बाउंसर का सहारा लेना पड़ा. उमेद भवन में उद्योगपति परिवार के विवाह समारोह में परफॉर्मेंस के लिए मंगलवार सुबह

सेलिब्रिटिज की पसंद राजस्थान- जोधपुर सहित मारवाड़ में जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पसंद बनते जा रहे हैं. न्यू ईयर पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल पाली पहुंचे थे. दिसंबर 2021 में कैटरीना और विकी कौशल ने सवाई माधोपुर के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी. चर्चा है कि इस साल भी बॉलीवुड के दो यंग सेंसेशन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बिग फैट वेडिंग हो सकती है. संभवत यह जोड़ी आने वाले समय में शादी के बंधन में बंध सकती है. अफवाहों के मुताबिक दोनों जैसलमेर के एक होटल में शादी रचा सकते हैं.

राजस्थान में बसना चाहती हैं कनिका

जोधपुर. सोशल मीडिया पर एक्टिव बेबी डॉल फेम बॉलीवुड सिंगर कनिका जोधपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर फैन संग फोटो खिंचवाई और होटल पहुंच कर राजस्थान के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कनिका काफी उत्साहित दिखीं (baby Doll in Jodhpur). एयरपोर्ट पर सिंगर सिंपल सोबर लुक में दिखीं. उनके कुछ देर बाद हर दिल अजीज गुरु रंधावा भी पहुंचे. स्टार्स यहां उमेद भवन में उद्योगपति परिवार के फैमिली फंक्शन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

यहीं बसना चाहती हूं- एयरपोर्ट से होटल पहुंची कनिका ने अपनी यात्रा का अपडेट दिया. वीडियो संदेश जारी किया. कहा कि सुबह फ्लाइट पकड़कर यात्रा करना बेहद थकाऊ होता है. शूट की तैयारी है. साथ में राजस्थान और जोधपुर के प्रति प्यार को जाहिर किया. बोलीं जोधपुर मेरा सबसे पसंदीदा शहर है और राजस्थान मेरा फेवरेट स्टेट. मुझे यहां आना बहुत पसंद है और बस चले तो मैं यहां बसना चाहूंगी लेकिन ये कब होगा इसका पता नहीं.

कनिका यहां उमेद भवन में आयोजित विवाह समारोह में प्रस्तुति देने आई हैं. कनिका ने एयरपोर्ट पर बताया कि 2023 में उनके कई गानों की एल्बम आने वाली है. कनिका 2012 से सिंगर के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कई हिट बॉलीवुड को दिए हैं.

रेड ऑउटफिट में नजर आईं बेबी डॉल- कनिका बेहद कैजुअल एयरपोर्ट लुक में दिखीं. लाल रंग के आउटफिट में कनिका एयरपोर्ट से निकलती दिखीं. उन्होंने रेड ट्रैक सूट संग व्हाइट क्रॉप स्पेगिटी पहनी थीं और सिर पर कैप पहन रखा था. इसी दौरान एक फैन ने जब उनसे तस्वीर लेने की गुजारिश की तो उन्होंने आत्मीयता से उसकी ख्वाहिश पूरी की. इसके बाद वो कार में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गई.

बिंदास कनिका- कनिका अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. फैन्स को अकसर इंस्टाग्राम के जरिए अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने ब्रिटेन के नए पीएम ऋषि सुनक को बधाई देते हुए फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर में कनिका ऋषि सुनक संग मुलाकात करती नजर आ रही थीं. कनिका ने मई 2022 में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड गौतम संग दूसरी शादी रचाई थी.

पढ़ें -नए साल के जश्न के लिए रणथंभौर पहुंचे अर्जुन कपूर और मलाइका, वरुण भी पत्नी के साथ आए नजर

गुरु रंधावा भी पहुंचे जोधपुर- कनिका कपूर के बाद दोपहर में पंजाबी गायक गुरु रंधावा भी जोधपुर पहुंचे. गुरु भी जोधपुर में विवाह समारोह में शामिल होंगे. वो रात को मेहरानगढ़ में प्रोग्राम देंगे. गुरु के आने की खबर के साथ ही जोधपुर एयरपोर्ट पर उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रशंसक एग्जिट प्वाइंट तक पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे. इसके चलते भीड़ को काबू करने के लिए बाउंसर का सहारा लेना पड़ा. उमेद भवन में उद्योगपति परिवार के विवाह समारोह में परफॉर्मेंस के लिए मंगलवार सुबह

सेलिब्रिटिज की पसंद राजस्थान- जोधपुर सहित मारवाड़ में जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पसंद बनते जा रहे हैं. न्यू ईयर पर कैटरीना कैफ और विकी कौशल पाली पहुंचे थे. दिसंबर 2021 में कैटरीना और विकी कौशल ने सवाई माधोपुर के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी. चर्चा है कि इस साल भी बॉलीवुड के दो यंग सेंसेशन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बिग फैट वेडिंग हो सकती है. संभवत यह जोड़ी आने वाले समय में शादी के बंधन में बंध सकती है. अफवाहों के मुताबिक दोनों जैसलमेर के एक होटल में शादी रचा सकते हैं.

Last Updated : Jan 17, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.