खंडवा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 साल में 22 हजार घोषणाएं कर दी लेकिन एक भी पूरी नहीं हुई. खंडवा में भी वे कई घोषणाएं करके चले गए. मुंह चलाने और सरकार चलाने में फर्क होता है. हमने कोई झूठा वादा नहीं किया. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को प्रबुद्धजनों की बैठक में कही.
कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने 15 साल के शासन की उपलब्धियां बताएं या फिर हम बताते हैं कि साढ़े 11 महीने में हमने कितना काम किया था. खंडवा में सड़कों के बुरे हाल हैं, रिंग रोड और बाइपास नहीं है, खंडवा से इंदौर जाने में 6 घंटे लग जाते हैं, व्यापार-व्यवसाय ठप पड़ा है.
सीएम शिवराज पर कसा तंज
चुनावी रण में पूर्व सीएम कमलनाथ व्यंगात्मक अंदाज में नजर आए, उन्होंने लोगों से पूछा- शिवराज जी की क्या बात करूं, 16 साल में 22 हजार घोषणाएं की, नारियल तो अपनी जेब में लेकर चलते हैं और झूठ तो ऐसे बोलते हैं कि झूठ भी शर्मा जाता है. अभी 48 सभाओं में 100 झूठ बोलेंगे. शिवराज एक अच्छे कलाकार हैं, मैं तो कहता आया हूं, शिवराज से कहता हूं कि वे मुंबई जाएं और एक्टिंग करें तो आप शाहरूख और सलमान खान को भी नीचा दिखा देंगे.
अध्यक्ष पर भी साधा निशाना
उन्होंने कहा कि वो कौन है उनका अध्यक्ष वीडी शर्मा, जब इसने निकर पहनना नहीं सीखा था, तब तो मैं सांसद था. और ये मुझे पाठ पढा रहे हैं. ये अब मुझसे प्रश्न पूछ रहे हैं कि 15 महीने में क्या किया. आओ भाजपा के नेताओं इस जनता को सोलह साल का हिसाब दो, कुछ इस अंदाज में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर निशाना साधा. कमलनाथ खंडवा में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी के लिए आयोजित आमसभा को संबोधित कर रहे थे.
-
उसके बावजूद भी आप यह झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में कोयले और बिजली का कोई संकट नहीं है तो यह प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मजाक व धोखा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">उसके बावजूद भी आप यह झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में कोयले और बिजली का कोई संकट नहीं है तो यह प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मजाक व धोखा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021उसके बावजूद भी आप यह झूठ बोल रहे हैं कि प्रदेश में कोयले और बिजली का कोई संकट नहीं है तो यह प्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता के साथ मजाक व धोखा है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021
सिर की पगड़ी आप के हवाले
उत्कृष्ठ विद्यालय में करीब एक घंटे चली चुनावी सभा को पूर्व सांसद अरुण यादव ने भी संबोधित किया, उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरी इज्जत बचा लेना, मेरे सिर की पगड़ी आप के हवाले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह ने कहा कि खंडवा में विकास अवरुद्ध है, सिंचाई योजनाएं पूरी नहीं हुई हैं. कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कुल कितनी बिजली की मांग है और कितना उत्पादन हो रहा है, यह सच तो आपको पता होना चाहिए. ट
यह भी पढ़ें-सावरकर को बदनाम करने की चल रही मुहिम, कहीं अगला निशाना विवेकानंद न हो जाएं : भागवत
-
प्रदेश में वर्तमान में कुल कितनी बिजली की मांग है और वर्तमान में कुल कितना उत्पादन हो रहा है और कहां-कहां से किस दर पर बिजली ली जा रही है , यह सच तो आपको पता ही होना चाहिये और आपको यह सच्चाई चिंतित जनता को बताना भी चाहिये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश में वर्तमान में कुल कितनी बिजली की मांग है और वर्तमान में कुल कितना उत्पादन हो रहा है और कहां-कहां से किस दर पर बिजली ली जा रही है , यह सच तो आपको पता ही होना चाहिये और आपको यह सच्चाई चिंतित जनता को बताना भी चाहिये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021प्रदेश में वर्तमान में कुल कितनी बिजली की मांग है और वर्तमान में कुल कितना उत्पादन हो रहा है और कहां-कहां से किस दर पर बिजली ली जा रही है , यह सच तो आपको पता ही होना चाहिये और आपको यह सच्चाई चिंतित जनता को बताना भी चाहिये।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) October 12, 2021
बिजली-कोयले का कोई संकट नहीं
वहीं अगले ट्वीट में किमलनाथ ने लिखा- शिवराज जी, मुझे उम्मीद थी कि कोयला संकट, बिजली संकट पर आप मेरे पूछे सवालों के जवाब जरूर देंगे, लेकिन आज भी आपने उनका जवाब तो नहीं दिया, उल्टा आपने झूठ परोसते हुए कहा कि प्रदेश में कोयले-बिजली का कोई संकट ही नहीं है.