ETV Bharat / bharat

स्टालिन ने मेरे विजन डॉक्यूमेंट से आइडिया चुराए : कमल हासन - kamal haasans charge stalin

मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) के नेता कमल हासन ने द्रमुक अध्यक्ष एम.के. स्टालिन पर उनका आइडिया चुराने का आरोप लगाया है.

kamal
kamal
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 9:22 PM IST

चेन्नई : अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आरोप लगाया है कि द्रमुक अध्यक्ष व पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एम.के. स्टालिन ने कथित तौर पर उनकी पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट से कई आइडिया चुराए हैं.

यहां सोमवार को एक सार्वजनिक समारोह में बोलते हुए मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) नेता ने कहा कि द्रमुक नेता ने मेरे विजन डॉक्यूमेंट से कई विचारों को उठाया है और यह पार्टी के कार्यक्रम की नकल है. उदाहरण के लिए मैंने गृहणियों के लिए मानदेय की घोषणा की थी. बेरोजगार युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियों की घोषणा की. इन सभी की घोषणा स्टालिन ने त्रिची के सिरुं गर में अपने भाषण के दौरान की.

हासन ने द्रविड़ियन दल को 'भ्रष्ट संगठन' की संज्ञा दी और 'भ्रष्ट' द्रमुक के साथ हाथ मिलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की.

वयोवृद्ध अभिनेता ने कहा कि चुनाव का दिन, 6 अप्रैल तमिल संस्कृति में 'भोगी दिन' है, जिसका अर्थ है कि सभी पुरानी चीजों से छुटकारा पाना. उन्होंने लोगों से पुरानी भ्रष्ट द्रविड़ पार्टियों से छुटकारा पाने और तमिलनाडु की समृद्धि एवं सर्वागीण विकास के लिए बदलाव लाने की खातिर भ्रष्ट ताकतों को सत्ता से हटाने का आह्वान किया.

चेन्नई : अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने आरोप लगाया है कि द्रमुक अध्यक्ष व पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार एम.के. स्टालिन ने कथित तौर पर उनकी पार्टी के विजन डॉक्यूमेंट से कई आइडिया चुराए हैं.

यहां सोमवार को एक सार्वजनिक समारोह में बोलते हुए मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) नेता ने कहा कि द्रमुक नेता ने मेरे विजन डॉक्यूमेंट से कई विचारों को उठाया है और यह पार्टी के कार्यक्रम की नकल है. उदाहरण के लिए मैंने गृहणियों के लिए मानदेय की घोषणा की थी. बेरोजगार युवाओं के लिए 50 लाख नौकरियों की घोषणा की. इन सभी की घोषणा स्टालिन ने त्रिची के सिरुं गर में अपने भाषण के दौरान की.

हासन ने द्रविड़ियन दल को 'भ्रष्ट संगठन' की संज्ञा दी और 'भ्रष्ट' द्रमुक के साथ हाथ मिलाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की.

वयोवृद्ध अभिनेता ने कहा कि चुनाव का दिन, 6 अप्रैल तमिल संस्कृति में 'भोगी दिन' है, जिसका अर्थ है कि सभी पुरानी चीजों से छुटकारा पाना. उन्होंने लोगों से पुरानी भ्रष्ट द्रविड़ पार्टियों से छुटकारा पाने और तमिलनाडु की समृद्धि एवं सर्वागीण विकास के लिए बदलाव लाने की खातिर भ्रष्ट ताकतों को सत्ता से हटाने का आह्वान किया.

पढ़ेंः पुडुचेरी विस चुनावों में अकेले ही ताल ठोंक सकती है एआईएनआर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.