कोयंबटूर : अभिनय से राजनीति में आए मक्कल नीति मईयम के संस्थापक कमल हासन ने केन्द्र के नए कृषि कानूनों को लागू करने से रोक लगाने पर उच्चतम न्यायालय को बुधवार को धन्यवाद दिया.
हासन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम देश के हित में ऐसा करने (रोक लगाने) के लिए दिल से उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देते हैं. हम कृतज्ञ हैं.
कृषि कानूनों को लेकर जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए न्यायालय द्वारा गठित पैनल को किसानों ने खारिज कर दिया है. इस ओर इंगित करने पर हासन ने कहा कि कम से कम बातचीत तो शुरू हुई है. अगर इनकार करते हैं तो हमें आगे बढ़कर और कदम उठाने होंगे. यह ऐसे ही काम करेगा.
यह भी पढ़ें- 48 हजार करोड़ की डिफेंस डील को मंजूरी, राजनाथ बोले- भारत के लिए गेम चेंजर
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा कि अगले आदेश तक तीनों नए कृषि कानूनों के पालन को रोक दिया जाए.
यह पूछने पर कि क्या उनकी चुनौवी रैलियों मे आने वाली भीड़ वोट में बदलेगी, हासन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है.
यह पूछने पर कि क्या वह चेन्नई के माइलापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने इससे इनकार किया. हालांकि अभिनेता ने कहा कि वह चुनाव जरूर लड़ेंगे.