शिरडी (महाराष्ट्र) : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच शिरडी साईं मंदिर में बिना लाउडस्पीकर बजाए ही कांकड़ आरती की गई. ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि बिना लाउडस्पीकर के मंदिर में रात और सुबह की आरती हुई.
इस बारे में शिरडी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक गुलाबराव पाटिल ने बताया कि मंदिर के अलावा अजान के लिए भी लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया गया. बता दें कि साईं मंदिर में साईं समाधि में दर्शन के लिए भक्त सुबह 10 बजे एकत्र होते है और समाधि पर फूल चढ़ाते हैं.
साईं समाधि में मुसलमान और हिंदुओं के द्वारा फूलों को चढ़ाने के साथ ही प्रार्थना करने की परंपरा सौ वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है. वहीं मंदिर में आज भी सभी धर्मों के भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें - Loudspeaker Row: मनसे प्रमुख ने शेयर किया बाल ठाकरे का पुराना वीडियो, मस्जिद के लाउडस्पीकरों का विरोध