ETV Bharat / bharat

Chhattisgarhia Olympics 2022 : रायगढ़ के घरघोड़ा में कबड्डी प्लेयर की मौत, बीजेपी ने की 50 लाख मुआवजे की मांग - बीजेपी प्रवक्ता ओपी चौधरी

रायगढ़ के घरघोड़ा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा ले रहे एक कबड्डी प्लेयर की मंगलवार शाम मैच के दौरान चोट लगने से मौत हो गई. इस मामले में अब बीजेपी हमलावर हो गई है.बीजेपी ने युवक की मौत के बाद कांग्रेस सरकार से मुआवजे की मांग की है. साथ ही साथ खेल के दौरान लापरवाही बरतने वाले आयोजकों पर भी अपराध दर्ज करने की मांग उठाई गई है. Chhattisgarhia Olympics 2022

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 2:25 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया (Kabaddi player dies in Raigarh Gharghoda ) है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल खेले जा रहे हैं. वहीं इन्हीं में से एक खेल कबड्डी में खेलते समय मंगलवार शाम एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया.लेकिन हॉस्पिटल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

बीजेपी प्रवक्ता ओपी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने और सड़क खराब होने की वजह से युवक की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक होनहार युवक ठंडाराम मालाकार की दुखद मृत्यु हो गई है.मैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चार मांग करता हूं.''


क्या है बीजेपी की सरकार से मांग : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन को लेकर बीजेपी ने सरकार से चार मांगें की है.

• कबड्डी का खेल मैट पर नहीं खेल जा रहा था, ना ही वहां कोई स्वास्थ सुविधा थी. इस वजह से आयोजकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए.

• युवक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी प्रदान करें.

• छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जितने युवा खेल रहे हैं. खेल के दौरान मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा और कोई अपंगता होती है तो 25 लाख रुपए का बीमा कराएं , फिर कोई खेल का आयोजन करें.

• युवक को हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का वक्त लग गया.50 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का समय युवक को लगा. इस वजह से युवक की मौत हो गई.इस खराब सड़क के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है उस पर एफआईआर करें. Chhattisgarhia Olympics 2022

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया (Kabaddi player dies in Raigarh Gharghoda ) है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पारंपरिक खेल खेले जा रहे हैं. वहीं इन्हीं में से एक खेल कबड्डी में खेलते समय मंगलवार शाम एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने से युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया.लेकिन हॉस्पिटल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया. बीजेपी ने इस मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.

बीजेपी प्रवक्ता ओपी चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि "छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के दौरान स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने और सड़क खराब होने की वजह से युवक की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के अंतर्गत कबड्डी खेलते हुए एक होनहार युवक ठंडाराम मालाकार की दुखद मृत्यु हो गई है.मैं उनको श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चार मांग करता हूं.''


क्या है बीजेपी की सरकार से मांग : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन को लेकर बीजेपी ने सरकार से चार मांगें की है.

• कबड्डी का खेल मैट पर नहीं खेल जा रहा था, ना ही वहां कोई स्वास्थ सुविधा थी. इस वजह से आयोजकों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाए.

• युवक के परिवार को 50 लाख का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी प्रदान करें.

• छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जितने युवा खेल रहे हैं. खेल के दौरान मृत्यु होने पर 50 लाख का बीमा और कोई अपंगता होती है तो 25 लाख रुपए का बीमा कराएं , फिर कोई खेल का आयोजन करें.

• युवक को हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का वक्त लग गया.50 किलोमीटर दूर हॉस्पिटल लाने में साढ़े 4 घंटे का समय युवक को लगा. इस वजह से युवक की मौत हो गई.इस खराब सड़क के लिए जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है उस पर एफआईआर करें. Chhattisgarhia Olympics 2022

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.