सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. इसके बाद से ही रितु नेगी के गांव शिलाई में खुशियों का माहौल है. रितु के पिता भवान सिंह नेगी ने बताया कि सांसें रोक देने वाले फाइनल मुकाबले को सुबह 7 बजे से ही पूरा गांव टीवी पर लाइव देख रहा था. जीत के बाद पूरे गांव में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई जा रही हैं. भवान सिंह नेगी ने बताया कि चीन ने फाइनल में भारत को कड़ी टक्कर दी. रितु के पिता पेशे से रिटायर्ड टीचर और माता हाउस वाइफ है.
देवभूमि की बेटियों का शानदार प्रदर्शन: भारत को कबड्डी में स्वर्ण पदक दिलाने में न केवल रितु नेगी, बल्कि प्रदेश की पांच बेटियों का योगदान है. जो एशियन गेम्स में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इनमें तीन बेटियां प्लेइंग-7 का हिस्सा रही. शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां भारतीय कबड्डी टीम में हैं. भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए भारतीय कबड्डी टीम में हिमाचल प्रदेश की पांच बेटियां शामिल हैं. इसमें रितु नेगी ने बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व किया. जबकि शिलाई के मिला गांव की पुष्पा राणा (ऑलराउंडर) और सोलन की निधि शर्मा (रेडर) ने भी फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इसी तरह शिलाई की सुषमा शर्मा और बिलासपुर की ज्योति ठाकुर भी भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा रही.
-
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शोरंग गांव की बेटी रीतू नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश को अंतराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।… pic.twitter.com/Ao6EtINKKn
">हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शोरंग गांव की बेटी रीतू नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश को अंतराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2023
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।… pic.twitter.com/Ao6EtINKKnहिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शोरंग गांव की बेटी रीतू नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश व प्रदेश को अंतराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) October 7, 2023
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।… pic.twitter.com/Ao6EtINKKn
पहले भी इतिहास रच चुकी हैं रितु: बता दें कि कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी अभी भारतीय रेलवे में नौकरी कर रही है. इससे पहले रितु नेगी 2011 में जूनियर महिला एशियन गेम्स में बतौर कप्तान भारत को गोल्ड मेडल दिला चुकी हैं. साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में बतौर रेडर खेलते हुए रितु ने रजत पदक दिलाया था. वहीं, नेपाल में 2019 में खेली गई एशियन गेम्स में वह गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम प्लेइंग-7 में रही थी. रितु नेगी ने कबड्डी का प्रशिक्षण बिलासपुर स्थित होस्टल से लिया. साल 2014 से वह प्रदेश से बाहर हैं और रेलवे की ओर से खेलती आ रही हैं.
-
ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZ
">ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZ
सीएम-डिप्टी सीएम ने दी बधाई: वहीं, देवभूमि की बेटी की इस अभूतपूर्व जीत के बाद प्रदेशभर में खुशी का माहौल है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी इसे ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण करार दिया. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है. इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया. इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.