ETV Bharat / bharat

chief justice of Manipur High Court : न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त - न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल

न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Justice Siddharth Mridul, Manipur High Court, chief justice of Manipur High Court

Justice Siddharth
मणिपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
author img

By PTI

Published : Oct 16, 2023, 11:05 PM IST

नई दिल्ली : न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल (Justice Siddharth Mridul) को सोमवार को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने तीन महीने से अधिक समय पहले उनके नाम की सिफारिश की थी.

उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने नौ अक्टूबर को कहा था कि मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए आखिरकार केंद्र ने ध्यान दिया है और इस बारे में जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की थी.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए भारत की राष्ट्रपति को भारत के प्रधान न्यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति करते हुए खुशी हो रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

मणिपुर HC का नेतृत्व वर्तमान में एक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं. हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 'बेहतर न्याय प्रशासन' के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम वी मुरलीधरन को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी. मार्च में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने पर विचार करने के न्यायमूर्ति मुरलीधरन के आदेश से पूर्वोत्तर राज्य में अशांति फैल गई थी.

ये भी पढ़ें

Supreme Court Collegium : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मणिपुर HC के न्यायमूर्ति मुरलीधरन को स्थानांतरित करने की सिफारिश दोहराई

नई दिल्ली : न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल (Justice Siddharth Mridul) को सोमवार को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने तीन महीने से अधिक समय पहले उनके नाम की सिफारिश की थी.

उच्चतम न्यायालय की एक पीठ ने नौ अक्टूबर को कहा था कि मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए आखिरकार केंद्र ने ध्यान दिया है और इस बारे में जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा.

प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की अनुशंसा की थी.

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए भारत की राष्ट्रपति को भारत के प्रधान न्यायाधीश से विचार-विमर्श के बाद दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल की मणिपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति करते हुए खुशी हो रही है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.'

मणिपुर HC का नेतृत्व वर्तमान में एक कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश कर रहे हैं. हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 'बेहतर न्याय प्रशासन' के लिए मणिपुर उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एम वी मुरलीधरन को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी. मार्च में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने पर विचार करने के न्यायमूर्ति मुरलीधरन के आदेश से पूर्वोत्तर राज्य में अशांति फैल गई थी.

ये भी पढ़ें

Supreme Court Collegium : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मणिपुर HC के न्यायमूर्ति मुरलीधरन को स्थानांतरित करने की सिफारिश दोहराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.