पटना : पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के पूर्व चीफ जस्टिस संजय करोल ने बिहार की जमकर तारीफ की है. अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय करोल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्हें बिहार की पावन धरती पर आने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि बिहार एवं बिहार के लोगों से जुड़ाव की अनुभूति जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगी. सुप्रीम कोर्ट के जज बनने का सफर उन्हें गर्व दिलाते रहेगा है कि वह बिहार से आये हैं. वहीं जस्टिस ए अमानुल्लाह ने समारोह में कहा कि बिहार के लोगों में जो अपनापन है, उसकी तुलना कहीं नहीं की जा सकती है.
ये भी पढ़ें - Patna High Court: सीएस सिंह को चीफ जस्टिस का प्रभार, जस्टिस करोल और अमानुल्लाह की विदाई
अभिनंदन समारोह का आयोजन : दरअसल, बिहार स्टेट बार काउंसिल ने आज एक अभिनंदन समारोह आयोजित कर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय करोल एवं जस्टिस ए अमानुल्लाह को सम्मानित किया. इस समारोह में पटना हाईकोर्ट के एसीजे जस्टिस सीएस सिंह समेत कई जज, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा एवं बिहार स्टेट बार काउंसिल के सदस्यगण उपस्थित थे.
एसीजे जस्टिस सीएस सिंह ने की तारीफ : इस मौके पर एसीजे जस्टिस सीएस सिंह ने जस्टिस संजय करोल एवं जस्टिस ए अमानुल्लाह के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जस्टिस करोल ने उन्हें नेतृत्व करना सिखाया है. उन्होंने जस्टिस अमानुल्लाह की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि वे पटना हाई कोर्ट के सबसे मेहनती जजों में से एक थे, जो लंबे समय तक काम करते रहते थे.
बिहार के जजों एवं वकीलों में बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल : बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के जजों को सम्मानित करते हुए कहा कि जस्टिस करोल एवं जस्टिस अमानुल्लाह ने कई महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक निर्णय दिये हैं, जो न्यायपालिका के स्वर्णिम इतिहास में लिखे जाएंगे. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्यों का जितना वर्णन किया जाए उतना कम है. उन्होंने कहा बिहार के जजों एवं वकीलों में बेहद ही सौहार्दपूर्ण माहौल है, जो देश के अन्य हिस्सों में देखने के लिए नहीं मिलता है. शायद यही वजह है कि अधिवक्ता यहां हड़ताल या न्यायिक कार्यों में बाधा नहीं डालते हैं.
'बिहार की प्रगति व कल्याण में अपना योगदान दिया' : बिहार स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने जस्टिस संजय करोल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ऐसे पहले चीफ जस्टिस रहे हैं, जिन्होंने बिहार के प्रत्येक जिलों में स्वयं जाकर भ्रमण किया है व बिहार की जनता समस्यायों व तकलीफों को समझा है. उन्होंने कहा कि जस्टिस करोल ने लोकहित याचिकाओं के माध्यम से कई अहम आदेश पारित कर बिहार की प्रगति व कल्याण में अपना योगदान दिया है.