ETV Bharat / bharat

Atiq Ahmed Shot Dead : सीताराम येचुरी ने कहा, भाजपा की योगी सरकार चला रही यूपी में जंगल राज - यूपी पुलिस उत्तर प्रदेश

अतीक अहमद हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अबतक इस घटना में कुल 3 शूटरों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी की और राज्य के पुलिस अधिकारियों को राज्य में कानून व्यवस्था और स्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया.

Atiq Ahmed Shot Dead
सीताराम येचुरी
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 8:11 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है. सीताराम येचुरी ने कहा कि यूपी में बीजेपी योगी सरकार जंगल राज के सिद्धांत पर काम कर रही है.

पढ़ें : Atiq-Ashraf Murder Case: सुबह बेटे का जनाजा उठा, शाम को बाप और चाचा की हत्या

उन्होंने कहा कि इस सरकार की यूएसपी है: एनकाउंटर हत्याएं, बुलडोजर राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देना. उन्होंने कहा कि सरकार भूल गई है कि उसका काम होता है कानून का शासन लागू करना. अपराधियों को पकड़ना और उन्हें कड़ी सजा देना. शनिवार को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई. यह हत्या उस समय हुई जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था.

पढ़ें : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली से उड़ाया, तीन हमलावर गिरफ्तार

इस संबंध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि यह घटना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता का सटीक उदाहरण है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और उसके भाई को पुलिस हिरासत में मार दिया गया. हत्यारों ने जय श्री राम के नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि यह वारदात योगी की कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता का सटीक उदाहरण. उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिए एनकाउंटर-राज का जश्न मनाने वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं.

पढ़ें : Atiq-Ashraf Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड का उमेश पाल से कनेक्शन!, उमेश पाल की तरह ही मारा गया दोनों को

(एएनआई)

नई दिल्ली : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची है. सीताराम येचुरी ने कहा कि यूपी में बीजेपी योगी सरकार जंगल राज के सिद्धांत पर काम कर रही है.

पढ़ें : Atiq-Ashraf Murder Case: सुबह बेटे का जनाजा उठा, शाम को बाप और चाचा की हत्या

उन्होंने कहा कि इस सरकार की यूएसपी है: एनकाउंटर हत्याएं, बुलडोजर राजनीति और अपराधियों को संरक्षण देना. उन्होंने कहा कि सरकार भूल गई है कि उसका काम होता है कानून का शासन लागू करना. अपराधियों को पकड़ना और उन्हें कड़ी सजा देना. शनिवार को अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की हत्या कर दी गई. यह हत्या उस समय हुई जब उन्हें मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था. अतीक अहमद 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड और इस साल फरवरी में हुए उमेश पाल हत्याकांड में भी आरोपी था.

पढ़ें : प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली से उड़ाया, तीन हमलावर गिरफ्तार

इस संबंध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि यह घटना यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता का सटीक उदाहरण है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अतीक और उसके भाई को पुलिस हिरासत में मार दिया गया. हत्यारों ने जय श्री राम के नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि यह वारदात योगी की कानून व्यवस्था की बड़ी विफलता का सटीक उदाहरण. उन्होंने कहा कि इस हत्या के लिए एनकाउंटर-राज का जश्न मनाने वाले भी उतने ही जिम्मेदार हैं.

पढ़ें : Atiq-Ashraf Shot Dead: अतीक-अशरफ हत्याकांड का उमेश पाल से कनेक्शन!, उमेश पाल की तरह ही मारा गया दोनों को

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.