छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में सागर-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा जाने से कार में सवार एक न्यायाधीश की मौत हो गई, वहीं एक अन्य न्यायाधीश सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस उप अधीक्षक शशांक जैन ने रविवार को बताया कि यह हादसा छतरपुर से करीब 12 किलोमीटर दूर मातगुवां थाना क्षेत्र के पराचौकी के पास शनिवार रात करीब आठ बजे के आस-पास हुआ.
बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋषि तिवारी की मौत: पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि इस दुर्घटना में बड़ामलहरा में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ऋषि तिवारी की मौत हो गई, जबकि बड़ामलहरा में ही पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) आशीष मथोरिया और कार चला रहे उनके साले राम दिनकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन्हें ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.
-
छतरपुर में सड़क दुर्घटना में बड़ामलहरा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश श्री ऋषि तिवारी जी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश श्री आशीष मथौरिया जी के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश श्री आशीष जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
">छतरपुर में सड़क दुर्घटना में बड़ामलहरा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश श्री ऋषि तिवारी जी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश श्री आशीष मथौरिया जी के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश श्री आशीष जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।छतरपुर में सड़क दुर्घटना में बड़ामलहरा न्यायालय में पदस्थ न्यायाधीश श्री ऋषि तिवारी जी के आकस्मिक निधन और न्यायाधीश श्री आशीष मथौरिया जी के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 2, 2022
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और न्यायाधीश श्री आशीष जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें- चमत्कार: बस के नीचे से बच निकला बच्चा, देखें वीडियो
बड़ामलहरा से छतरपुर आ रहे थे: पुलिस उप अधीक्षक शशांक जैन ने कहा कि बड़ामलहरा से छतरपुर जाते समय इन लोगों की कार रास्ते में खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.
(पीटीआई-भाषा)