ETV Bharat / bharat

जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में अमित शाह से की मुलाकात

author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 12:52 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को टॉलीवुड फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीनियर एनटीआर का जिक्र किया.

Jr NTR has Met Amit Shah in HyderabadEtv Bharat
जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में अमित शाह से की मुलाकातEtv Bharat

हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कल भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुनुगोडु में जनसभा समाप्त होने के बाद अमित शाह हैदराबाद आए. इसके बाद वह शमशाबाद हवाईअड्डे पर नोवाटेल पहुंचे जहां यहां एनटीआर ने उनसे मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी एनटीआर को अमित शाह के पास ले गए.

एनटीआर को अमित शाह ने गुलदस्ता भेंट किया. एनटीआर ने अमित शाह को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. बाद में पार्टी के नेता किशन रेड्डी, तरुंचचुग और बंदी संजय ने उनके साथ लंच किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने जूनियर से मुलाकात के दौरान सीनियर एनटीआर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने एनटीआर की फिल्में विश्वामित्र और दानवीरासुर कर्ण देखी थीं.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा, तेलंगाना सरकार किसान और दलित विरोधी

जब एनटीआर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अच्छा काम करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की. अमित शाह ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर से मुलाकात का खुलासा किया. शाह ने कहा, 'आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के साथ बात करके बहुत खुशी हुई. वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता और तेलुगु सिनेमा के स्टार हैं.'

हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कल भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुनुगोडु में जनसभा समाप्त होने के बाद अमित शाह हैदराबाद आए. इसके बाद वह शमशाबाद हवाईअड्डे पर नोवाटेल पहुंचे जहां यहां एनटीआर ने उनसे मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी एनटीआर को अमित शाह के पास ले गए.

एनटीआर को अमित शाह ने गुलदस्ता भेंट किया. एनटीआर ने अमित शाह को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. बाद में पार्टी के नेता किशन रेड्डी, तरुंचचुग और बंदी संजय ने उनके साथ लंच किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने जूनियर से मुलाकात के दौरान सीनियर एनटीआर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने एनटीआर की फिल्में विश्वामित्र और दानवीरासुर कर्ण देखी थीं.

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा, तेलंगाना सरकार किसान और दलित विरोधी

जब एनटीआर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अच्छा काम करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की. अमित शाह ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर से मुलाकात का खुलासा किया. शाह ने कहा, 'आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के साथ बात करके बहुत खुशी हुई. वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता और तेलुगु सिनेमा के स्टार हैं.'

Last Updated : Aug 22, 2022, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.