हैदराबाद: टॉलीवुड फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कल भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुनुगोडु में जनसभा समाप्त होने के बाद अमित शाह हैदराबाद आए. इसके बाद वह शमशाबाद हवाईअड्डे पर नोवाटेल पहुंचे जहां यहां एनटीआर ने उनसे मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी एनटीआर को अमित शाह के पास ले गए.
एनटीआर को अमित शाह ने गुलदस्ता भेंट किया. एनटीआर ने अमित शाह को शॉल भेंटकर सम्मानित किया. बाद में पार्टी के नेता किशन रेड्डी, तरुंचचुग और बंदी संजय ने उनके साथ लंच किया. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने जूनियर से मुलाकात के दौरान सीनियर एनटीआर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने एनटीआर की फिल्में विश्वामित्र और दानवीरासुर कर्ण देखी थीं.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा, तेलंगाना सरकार किसान और दलित विरोधी
जब एनटीआर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने अच्छा काम करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा की. अमित शाह ने ट्विटर पर जूनियर एनटीआर से मुलाकात का खुलासा किया. शाह ने कहा, 'आज हैदराबाद में जूनियर एनटीआर के साथ बात करके बहुत खुशी हुई. वह एक प्रतिभाशाली अभिनेता और तेलुगु सिनेमा के स्टार हैं.'